ऐसे मरीज जिनको टीबी और डायबिटीज ( शुगर ) diabetes दोनों होती है ऐसे मरीजों को टीबी-डायबिटीज मरीज (TB diabetes patient) कहते है । ऐसे मरीजों के शरीर में इन्सुलिन की कमी हो जाती है जिसके कारण टीबी की दवाइयों का असर कम हो जाता है। ऐसे मरीजों को MDR TB होने की संभावना बढ़ जाती है। और इन मरीजों को टीबी के साथ-साथ डायबिटीज की गोली भी खाना पड़ती है।
टीबी डायबिटीज मरीज :
14 नवम्बर को हर साल डायबिटीज डे (diabetes day) मनाया जाता है सन 2006 से आधिकारिक रूप से मनाया जाता है। डायबिटीज होने के कारण टीबी होने की संभावना बड़ जाती है क्योकि ऐसे मरीज कमजोर हो जाते है Rntcp प्रोग्राम के अंतर्गत टीबी के मरीजों को डायबिटीज की जांच कराना कम्पलसरी होती है क्योकि अगर टीबी के मरीजों को डायबिटीज होती है तो उन पर टीबी की गोलियों का असर कम हो जाता है इसलिए मरीज को डायबिटीज हो तो उन्हें टीबी के साथ -साथ शुगर की गोली भी खाना पड़ती है।
Symptoms of diabetes
- बार-बार पेशाब आना।
- बार-बार प्यास लगना।
- आँखो की रोशनी का कम हो जाना (blindness)
- वजन का कम हो जाना।
- त्वचा से सम्बंधित रोग हो जाना।
शुगर उन लोगो ज्यादा होती है जो शराब का अधिक सेवन करते है। शुगर होने से नशे ,आँख की रेटिना ,रक्त वाहिनियाँ अधिक प्रभावित होती है।
No comments:
Post a Comment