👉 मेरे घर में किसी भी व्यक्ति को टीबी नहीं है ,फिर मुझे टीबी कैसे हो सकता है ?
ans : - टीबी किसी को भी हो सकती है जब व्यक्ति कही जाता है जैसे - स्कुल ,बस,बाजार आदि भीड़ वाली जगह जाता है तो किसी टीबी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से टीबी के बेक्टेरिया हवा के माध्यम से उस व्यक्ति को भी संक्रमित कर देता है।
👉 क्या टीबी रोग बिलकुल ठीक हो सकता है (Is tuberculosis curable) ?
ans -हा टीबी रोग बिलकुल ठीक हो सकता है अगर सही समय पर सही ईलाज शुरू कर दे तो टीबी की बींमारी सही हो जाती है टीबी लाईलाज बीमारी नहीं है।
👉 क्या हमें अपने घर में या ऑफिस में टीबी के रोगी से पूरी दुरी बनाये रखना चाहिए ?
ans - हमें अपने घर में या ऑफिस में सावधानी रखना चाहिए जैसे मरीज को मुँह पर कपड़ा रखना चाहिए खाने पिने और सोने का सामान अलग रखना चाहिए। मरीज से भेद भाव नहीं रखना चाहिए ,खास क्र पल्मोनरी टीबी के मरीजों को सावधानी रखना चाहिए ताकि घर या ऑफिस में अन्य लोगो को टीबी से बचा सके।
👉 क्या टीबी के रोगी को विशेष आहार की जरुरत होती है ?
ans -हा टीबी के रोगी को विशेष आहार की जरुरत होती है ऐसे मरीज की इम्युनिटी कम हो जाती है तथा उन्हें पोस्टिक आहार की जरुरत होती है जैसे हरी सब्जिया ,अंडे ,मीट जिनमे प्रोटीन की मात्रा हो ,इसलिए टीबी के मरीज को खाने पिने का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
👉 क्या टीबी का ईलाज बिलकुल मुफ्त है। ?
ans - हा टीबी का ईलाज बिलकुल मुफ्त है ,सभी सरकारी अस्पतालों में टीबी का ईलाज मुफ्त किया जाता है इसके लिए आजकल डेली डोज़ पद्धति के द्वारा ईलाज किया जाता है।
👉 क्या टीबी का मरीज धुम्रपान या शराब का सेवन क्र सकते है ?
ans - नहीं टीबी का रोगी धूम्रपान या शराब का सेवन बिलकुल नहीं क्र सकते है इससे मरीज की एनर्जी कम हो जाती है तथा दवाईयों का असर कम हो जाता है और मरीज की बीमारी सही नहीं होती है। Read more≫
👉 क्या टीबी एक बार हो जाने के बाद दोबारा नहीं होती है ?
ans - ऐसा बिलकुल नहीं है की टीबी एक बार हो जाने के बाद दोबारा नहीं होती ,टीबी उसे कभी भी हो सकती है कई बार टीबी के बैक्टीरिया मनुष्य के शरीर में लटेंट अवस्था में होते है और जैसे ही व्यक्ति की इम्मुनिटी कम होती है टीबी के बैक्टीरिया एक्टिव हो जाते है और व्यक्ति में टीबी के लक्षण दिखाई देने लगते है।
👉 क्या टीबी रोग एक अनुवांशिक बीमारी है ?
ans - नहीं टीबी अनुवांशिक बीमारी नहीं है ,टीबी किसी को भी कहि भी हो सकती है।
👉 क्या गर्भवती महिला और स्तन पान करने वाली माताए टीबी होने पर टीबी की दवा ले सकती है ?
ans -गर्भवती महिला को अगर टीबी हो तो उसे गायनोकोलॉजिस्ट की सलाह पर टीबी की गोली दी जाती है और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को भी गोली दी जाती है और साथ में बच्चे को INH गोली वजन के अनुसार डेली दी जाती है। (INH 100 mg ,300 mg ) गर्भवती माता को पूरा कोर्स करना चाहिए नहीं तो बच्चे को भी इन्फेक्शन होने का खतरा रहत है।
👉 क्या टीबी का रोगी स्कूल और ऑफिस जा सकता है ?
ans - हा टीबी का रोगी स्कूल और ऑफिस जा सकता है बस शर्ते की उसे सावधानी रखना पड़ती है जैसे मुँह पर कपड़ा ,ईधर - उधर न थूके।
👉 एक टीबी का रोगी दवा शुरू करने के बाद कितने दिनों तक संक्रामक रहता है ?
ans - एक संक्रामक रोगी दवा शुरू करने के बाद 15 से 30 दिनों तक संक्रमित रहता है उसके बाद m -tuberculosis बैक्टेरिया की grouth रुक जाती है जिससे टीबी के रोगी संक्रमित नहीं रहते है।
👉 टीबी के रोगी के थूक को कैसे ठिकाने लगाना चाहिए ?
ans - टीबी के रोगी मरीज को इधर -उधर न थूकना चाहिए उन्हें एक डिब्बी साथ रखकर उनमे थूकना चाहिए उसके पश्चात डिब्बी के थूक को पानी में उबालकर नाली में बहा देना चाहिए।
👉 क्या घर में किसी एक व्यक्ति को टीबी होने पर घर के सभी सदस्यों को टीबी की जांच कराना चाहिए ?
ans - सभी सदस्यों की टीबी की जांच कराना जरूरी है क्योकि टीबी के बैक्टेरिया हवा के द्वारा एक से दूसरे व्यक्ति में फैलते है। ( एक्स्ट्रा पल्मोनरी टीबी हो तो सभी सदस्यों की जांच कराना जरूरी नहीं है )
👉 कैसे पता करे की किसी व्यक्ति को टीबी है ?
ans - अगर आपको टीबी के लक्षण दिखाई दे तो x - ray करवाइये और स्पुटम की जांच करवाइये इसके लिए आप किसी भी सरकारी hospital में जा कर निःशुल्क जांच करवा सकते है ,यदि आपको extra pulmonary के लक्षण दिखाई दे तो हिस्टोपैथोलॉजी की जॉच करवाइये।
👉 टीबी की दवा कितने समय तक लेना होती है ?
ans - टीबी की दवा डॉक्टर के कहे अनुसार नये मरीज 6 महीने , पुराने 8 महीने और MDR मरीज 11 ,24 ,27 महीने तक दवा लेते है (by RNTCP program)
👉 क्या मुझे टीबी न होते हुए भी टीबी की जांच पॉजिटिव आ सकती है ?
ans - हा कभी -कभी टीबी के बैक्टेरिया लेटेंट अवस्था में पड़े रहते है जिससे टीबी के लक्षण दिखाई नहीं देते और इन बैक्टेरियो को जैसे ही अनुकूल वातावरण मिलते है वैसे ही व्यक्ति में टीबी के लक्षण दिखाई देते है।
👉 एम डी आर टीबी क्या है ?और यह क्यों होती है ?
👉 एम डी आर टीबी से बचने के लिए क्या करे ?
ans - एम डी आर टीबी से बचने के लिए डॉक्टर के कहे अनुसार मरीज को पूरा कोर्स कम्प्लेट करना पड़ता है अगर मरीज बार -बार टीबी की गोली बंध कर देता है और आगे चल कर गोलिया रेजिस्टेंट हो जाती है जिससे MDR टीबी होने के चांस बड जाते है इसलिए मरीज को गोली बीच में नहीं छोड़ना चाहिए।
👉 टीबी की दवाओं का साइड इफेक्ट भी होता है क्या ?
ans - हा टीबी की दवाओं का साइड इफेक्ट कभी कभी कुछ मरीजों को हो जाता है लेकिन इन दवाओं का ज्यादा साइड इफेक्ट नहीं होता सामान्य साइड इफेक्ट जैसे -1. sm.inj. लगाने से कभी -कभी खुजली आ सकती है। 3. यूरिन ,लार और आशु का रंग नारंगी हो सकता है। 4. त्वचा और आँखो में पीलापन हो सकता है। 5. टीबी की गोलिया गर्भ निरोधक दवाओं के प्रभाव को कम कर देती है।
6. दर्द निवारक गोली (मेथाडोन ) के प्रभाव को भी कम कर देती है। 2. कभी भूखे पेट गोली लेने से घबराहट हो सकती है।
👉 क्या टीबी एक या दो महीने में ठीक हो जाती है ?
ans -नहीं टीबी एक या दो महीने में ठीक नहीं होती बहुत से चैनल में बताया जाता है की ये दवाई लीजिये एक या दो महीने में टीबी ठीक हो जाएगी। लेकिन सच ये है की टीबी का पूरा कोर्स 6 या 8 महीने लेना पड़ती है और टीबी लम्बे समय की हो तो 11 या 25 महीने तक लेनी पड़ती है।
👉 ईलाज उपलब्ध: तो क्यों लाखों लोग मरते है टीबी से ?
ans - RNTCP प्रोग्राम में टीबी की जांच और उपचार निःशुल्क किया जाता है और ये सभी सुविधा प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध है। हमारे भारत में आज भी लोग गावों में रहते है और वे गरीब और अनपढ़ है जिसके कारण वे अपना सही ईलाज नहीं करवा पाते है। इसके लिए सरकार को सभी स्वास्थ्य केंद्रों में पर्याप्त कर्मचारी और साधन जुटाना होगा। हालाँकि भारत सरकार ने निक्षय पोषण योजना शुरू की है जिसमे सभी टीबी मरीजो को 500 Rs. प्रतिमाह उनके पोषण के लिए दिया जा रहा है। ताकि मरीज टीबी से जल्दी ठीक हो सके। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी टीबी को 2025 में ख़त्म करने की बात कही है।
👉 ईलाज उपलब्ध: तो क्यों लाखों लोग मरते है टीबी से ?
ans - RNTCP प्रोग्राम में टीबी की जांच और उपचार निःशुल्क किया जाता है और ये सभी सुविधा प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध है। हमारे भारत में आज भी लोग गावों में रहते है और वे गरीब और अनपढ़ है जिसके कारण वे अपना सही ईलाज नहीं करवा पाते है। इसके लिए सरकार को सभी स्वास्थ्य केंद्रों में पर्याप्त कर्मचारी और साधन जुटाना होगा। हालाँकि भारत सरकार ने निक्षय पोषण योजना शुरू की है जिसमे सभी टीबी मरीजो को 500 Rs. प्रतिमाह उनके पोषण के लिए दिया जा रहा है। ताकि मरीज टीबी से जल्दी ठीक हो सके। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी टीबी को 2025 में ख़त्म करने की बात कही है।
यदि किसी मरीज का टीबी का इलाज चल रहा हो ,और दवाई भी वह समय पर ले रहा हो लेकिन भूल वस एक दिन उसने तीन की जगह दो ही गोलियां ली ,लेकिन उसे अगले दिन अभाश हो गया और ऐसी गलती दुबारा नहीं कि और वह नियमित दवाई ले तो क्या कोई खतरा है।plz बताए।
ReplyDeleteएक दिन गोली miss होने से कोई फरक नहीं पड़ेगा और रही बात 3 की जगह 2 गोली आपने एक दिन miss की उससे कोई फरक नहीं पड़ेगा। लेकिन बार बार गलती न करें। टीबी की दवाई निशुल्क सरकारी स्वस्थ्य केंद्र में मिलती है।
DeleteSir mare papa ko spine tb h jo ki spine me bahut pan hota h spine ki bhi dawai late h tb ki bhi dawai late h unko pan 9month se ho rha h meri se pta chla ki unko spine tb h sir unke pan me kab aram milaga aur kitne dino tak tb ki dawai lena padega
ReplyDeleteSir mare papa ji ko spine tb kareeb 9monthke bad pta chala h tb ki spine ki dono dawai chal rhi h spine me pan bahut hota h sir pan se kitne dino me aram milega spine tb ka mareej kitne dino me theek ho jata h.please sir hame bataye.
ReplyDeletespinal TB ka treatment 2 year tak chal skta hai please regular contact doctor
ReplyDeleteHello sir..tb ka treatment chalu hone ke bad bhi kitane mahino tak marij main lakshan rahate hai..Chest ka tb ho to
ReplyDeletechest yani pulmonary TB hai , treatment start hone ke 15 days ya 1 month me TB ke lakshan dikhana band ho jata hai .
DeleteMe tb ki dawai har roj 10 bje leta hu lekin aaj 2 bje li isse kuch hoga toh nhi
ReplyDeletekuchh farak nhi padega kintu age har roj time par davai le.
DeleteSir tb ke marij dawa lene ke bad kitane mahine me labh milata hai
ReplyDelete