Breaking

आँतो की टीबी क्या है ? what is the intestinal tb ? know.

Intestinal tb image
आँतो की टीबी (Intestinal tb) इसलिए भी गंभीर हो जाती है क्योकि अधिकतर लोगों को फेफड़े की टीबी के बारे में मालूम होता है लेकिन आँतो  की टीबी के बारे में बहुत लोगों को नहीं मालूम होता है जिसके फलश्वरूप वे अनजान बने रहते है जिसके चलते आंतो की टीबी का डायग्नोसिस करना भी आसान नहीं होता है कई बार डॉक्टर भी सही डायग्नोसिस नहीं कर पाते  है फलश्वरूप आँत की टीबी और घातक हो जाती है।दिनोदिन आंतो में संक्रमण बढ़ता जाता है और आंते क्षतिग्रस्त हो जाती है। यह एक एक्स्ट्रा पल्मोनरी टीबी है।

Symptoms of Intestinal TB: लक्षण 

  1. ऐसे मरीजों को बार-बार लूज मोशन होता है। 
  2. मरीज के मल में खून या मवाद भी आ सकते है। 
  3. लम्बे समय तक कब्ज बना रहता है। 
  4. ऐसे मरीजों को पेट में दर्द और मितली भी आती है। 
  5. ऐसे मरीजों के पेट की झिल्ली में पानी भर जाने से पेट भी फूल सकता है। 
  6. पेट में हवा का बुलबुला घूमने जैसा महसूस होता है। 
  7. अचानक वजन कम हो जाता है और भूख भी नहीं लगती है। 

आँत की टीबी होने के कारण: Causes of having intestinal TB

1.  बिना उबाले कच्चा दूध पीने से भी  आंतो की टीबी होने का खतरा बढ़ जाता है। 
2.  शराब,बीड़ी,सिगरेट और तम्बाकू से भी आँत की टीबी हो सकती है। 
3.  डाइबिटीज़ और एड्स पीड़ित लोगों को भी आँतो की टीबी होने का खतरा बढ़ जाता है। क्योकि ऐसे लोगों में रोगप्रतिरोधक क्षमता काफी कम हो जाती है। 
4. जब कोई एक्टिव टीबी मरीज किसी स्वास्थ्य व्यक्ति के पास ही खांसता है तो टीबी के बैक्टीरिया हवा के द्वारा उस स्वस्थ्य व्यक्ति के स्वसन तंत्र से आँतो में चले जाते है और एक स्वस्थ्य वयक्ति को टीबी पॉजिटिव बना देता है। 
5. ज्यादा मशालें और ऑयली फ़ूड खाने से भी टीबी का खतरा बढ़ जाता है। 

आँत की टीबी से बचाव  Prevention of Intestinal TB

आंत  टीबी से बचने के लिए उपरोक्त कारणों का सेवन करने से बचना चाहिए दूध हमेशा उबालकर ही पीना चाहिए। शराब बीड़ी सिगरेट का उपयोग बिलकुल नहीं करना चाहिए। किसी टीबी मरीज से दुरी बनाकर बात करना चाहिए। ज्यादा मशालेदार फ़ूड और डिब्बा बंध ऑयली चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए। डाइबिटीज़ और एचआईवी मरीजों को खाने में विशेष सावधानी रखना चाहिए। 

No comments:

Post a Comment

You Must watch this Video