Breaking

तपेदिक रोग पर सवाल जवाब ? Question answer on tuberculosis disease ?

question&answer on tuberculosis disease image

टीबी मुक्त भारत (TB free India)

फ्रेंड्स जैसे की आपको पता ही होगा की भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने दिल्ली टीबी समिट कार्यक्रम में कहा था की टीबी को हम दुनिया के 2030 से ओर पहले यानि 2025 तक ख़त्म कर देंगे यह तभी संभव होगा जब हम सब एकजुट होकर टीबी बीमारी से लड़ेंगे। इसी लड़ाई में मेने लोगों को जगरूप करने के लिए निचे कुछ questions&answer दिए है ताकि अधिक से अधिक लोग टीबी के प्रति जगरूप  हो सके। में उम्मीद करता हु कि ये मेरा छोटा सा प्रयास टीबी मुक्त भारत बनाने में अवश्य योगदान देगा।
1. ट्यूबरक्लोसिस बीमारी किसके द्वारा होती है ?
     बैक्टीरिया 
     विषाणु 
     
     इनमें से किसी से नहीं 
2. टीबी रोग एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक कैसे फैलती है ?
     साथ में खाना खाने से 
     आपस में बात करने से 
     असुरक्षित यौन से 
     उपरोक्त तीनों कारणों से 
3. टीबी रोग के लक्षण होते है ?
     दो हफ्ते से अधिक की खांसी 
     वजन का घटना /भूख न लगना 
     हल्का बुखार और रात में पसीना आना 
     उपरोक्त तीनों कारण 
4. एमडीआर टीबी किसी व्यक्ति को कब होती है ?
     टीबी होते हुए भी टीबी का कोर्स न लेने से 
     किसी एक्टिव टीबी संक्रमित व्यक्ति से 
     टीबी का पूरा कोर्स लेने से 
     टीबी का कोर्स बार-बार लेने से 
5. Rntcp प्रोग्राम में एक सामान्य टीबी और एमडीआर टीबी का कोर्स कितने दिनों का होता है ?
     6 month (168 दिन ) और 9 से 11 माह 
     8 month (224 दिन ) और 24 से 27 माह 
     उपरोक्त 1 और 2 
     उपरोक्त कोई नहीं 
6. टीबी रोग के उपचार में इंटेंसिव फेज(IP) और कंटीन्यू फेज(CP) में कोन-कोन सी मेडिसिन दी जाती है ?
     
     R,E,I,PऔरP,R,E 
     उपरोक्त दोनों
     उपरोक्त कोई नहीं 
7. टीबी रोग है ?
     एक संक्रामक बीमारी है 
     Curable disease (सही हो जाने वाली बीमारी) है 
     बैक्टीरिया के द्वारा होने वाली बीमारी है 
     उपरोक्त सभी 
8. टीबी के डायग्नोसिस के लिए कोनसी पद्धति अपनाई जाती है ?
     व्यक्ति को physically देख कर 
     चेस्ट X-Ray और Ziehl neelsen staining (Microscopy) देख कर 
     CBNAAT(Genexpert)और LPA Culture द्वारा 
     उपरोक्त 2 और 3 
9. भारत और वर्ल्ड में टीबी को ख़त्म करने के लिए कोनसा वर्ष तय किया गया ?
     भारत में वर्ष 2025 और वर्ल्ड में 2030 
     भारत में वर्ष 2019 और वर्ल्ड में 2025 
     भारत में वर्ष 2030 और वर्ल्ड में 2025 
     उपरोक्त में कोई नहीं 
10. वर्ल्ड टीबी दिवस मनाया जाता है ?
     24 मार्च 
     25 मार्च 
     23 मार्च 
     22 मार्च 
Show me the answers!
Question 1: The correct answer is Answer 3.
Question 2: The correct answer is Answer 4.
Question 3: The correct answer is Answer 4.
Question 4: The correct answer is Answer 4.
Question 5: The correct answer is Answer 3.
Question 6: The correct answer is Answer 1.
Question 7: The correct answer is Answer 4.
Question 8: The correct answer is Answer 4.
Question 9: The correct answer is Answer 1.
Question 10: The correct answer is Answer 1.
You answered them all right! ट्यूबरक्लोसिस से Related और अधिक Question Answer जानने के लिए यहाँ

👉 click -    टीबी रोग से जुड़े आपके सवालों के जवाब

Note : - दोस्तों सभी 10 questions 10 - 10 नंबर के है और टोटल 100 नंबर है आप सभी Questions का Answer देकर ईमानदारी से अपना स्कोर Comment करें। अगर ये पोस्ट पसंद आए तो like और Comment  जरूर करें। 

3 comments:

You Must watch this Video