विश्व मानसिक स्वस्थ्य दिवस सबसे पहले 1992 में वर्ल्ड फेडरेशन फॉर मेंटल हेल्थ के आदेश अनुसार मनाया गया था। तब से लेकर प्रतिवर्ष 10 अक्टूबर को World Mental Health Day मनाया जाता है। यह दिवस मनाने का उद्देश्य विश्व में मानसिक स्वस्थ्य के बारे में जागरूकता लाना और अधिक से अधिक मानसिक स्वस्थ्य के बारे में लोगो को जानकारी देना होती है। आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में मानसिक रोग होने के कई कारण हो सकते है जैसे - पढ़ाई का बोझ , रिश्तों में दरारें और करियर की समस्या आदि हो सकती है। लम्बे समय तक मानसिक स्वास्थ्य ख़राब होने से डिप्रेशन ( अवसाद ) भी होने का खतरा रहता है। वर्ल्ड फेडरेशन फॉर मेंटल हेल्थ एक 150 से अधिक सदस्य देशों का वैश्विक मानसिक स्वस्थ्य संगठन है। सयुक्त राष्ट्र के तत्कालीन महासचिव यूजीन ब्रांडी ने 1994 में एक थीम ( दुनिया भर में मानसिक स्वस्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार ) के साथ मनाने की सलाह दी। इस साल 2020 थीम ' mental health for All -greater investment -greater Access ' यानि सभी मानसिक स्वस्थ्य - अधिक निवेश , ज्यादा ज्यादा पहुंच। इस दिन कई सस्थाएं थीम के आधार पर कार्यक्रम और सेमिनार आयोजित करते है।
मानसिक स्वस्थ्य से बचने के लिए अपने करीबी दोस्त या रिश्तेदारो से अपनी भावनाओं को शेयर कर सकते है जिससे आपका मनोबल बढ़ेगा और तनाव कम होगा जिससे आप डिप्रेशन से बच सकते है। लॉक डाउन ने लाखो लोगो के शारीरिक और मानसिक स्वस्थ्य पर प्रभाव डाला है। ऐसे में अगर हम एक दूसरे की मदत करे तो इस मानसिक स्वस्थ्य को बेहतर कर सकते है। इस समस्या से बचने के लिए अपना पसंदिता काम समय पर करने की कोसिस करे। पुरानी बातो या काम को छोड़ वर्तमान पर ध्यान दे और चुनोतियो का सामना करते रहे।   
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 Hi Friends My Name is
Hi Friends My Name is 
 Hey Guys!Welcome in My  Healthgyan360  Blog
Hey Guys!Welcome in My  Healthgyan360  Blog 
No comments:
Post a Comment