black Fungus infection को मेडिकल में Invasive Mucormycosis कहा जाता है। ये फंगस से उत्पन्न रोग है जो ज्यादातर कम इम्युनिटी ( Low Immunity ) वाले लोगों में दिखाई देता है। ये रोग अभी कोरोना से ठीक हो चुके या कोरोना संभावित मरीजों में दिखाई दे रहा है। इसकी समय पर जांच और उपचार नहीं करवाने से जानलेवा भी हो सकता है। ये फंगस पानी या हवा के माध्यम से व्यक्ति के नॉक , मुँह , दाँत , आंख और दिमाग सहित शरीर के कई भाग को संक्रमित कर सकते है। इसके आलावा यह फेफड़ों और आंतो को भी संक्रमित कर सकते है।अभी इसका संक्रमण डायबिटीज , गुर्दा , कैंसर और साँस सम्बंधित बीमारियों का ईलाज करवा रहे मरीजों में देखा जा रहा है। 
ब्लैक फंगस संक्रमण के लक्षण -
- नॉक बंद और नॉक से काले रंग का डिस्चार्ज होना।
- गालो की हड्डियों में दर्द होना।
- चेहरे में दर्द या सूजन आना।
- सिरदर्द बना रहना।
- दांतो और जबड़ो में दर्द होना।
- आँखों में दर्द ,धुँदला दिखाई देना ,बुखार आना।
- साँस लेने में तकलीफ सीने में दर्द और फेफड़ो में पानी भर जाना।
- मुँह में बदबू आना। आदि।
ब्लैक फंगस संक्रमण से सावधानी
- कोरोना से संक्रमित , कोरोना से ठीक हुए और कोरोना संभावित मरीजों को रोज डायबिटीज , ऑक्सीजन लेवल और पल्स चेक करते रहना चाहिए।
- डॉक्टर की सलाह अनुसार ही Steroid लका उपयोग करें।
- किसी भी अनावश्यक दवाई जैसे स्टेरॉयड , ब्रॉड स्पेक्ट्रम एंटीबायोटिक्स का उपयोग नहीं करें।   
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 Hi Friends My Name is
Hi Friends My Name is 
 Hey Guys!Welcome in My  Healthgyan360  Blog
Hey Guys!Welcome in My  Healthgyan360  Blog 
No comments:
Post a Comment