Breaking

कोविद-19 टीकाकरण के लिए कुछ आवश्यक जानकारी ।

Some essential information for Kovid-19 vaccination
कोरोना  वायरस से बचने के लिए 18 वर्ष से ऊपर के सभी  लोगों को Covid -19 का टिका लगाना जरुरी है। इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कोविन पोर्टल , आरोग्य सेतु ऐप  और उमंग ऐप पर कर सकते है।जिसमे 4 डिजिट का एक कोड आएगा जिसे बता कर आप कोविद टीकाकरण केंद्र में टिका लगवा सकते है जिसके लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट जैसे -   वोटर आईडी कार्ड , आधार कार्ड , पैन कार्ड , मनरेगा जॉब कार्ड , पेंशन डॉक्यूमेंट , ड्राइविंग लाइसेंस , पासपोर्ट , बैंक या पोस्ट ऑफिस द्वारा जारी पासबुक की फोटो और श्रम मंत्रालय द्वारा दिया गया  है हेल्थ बीमा कार्ड होना जरुरी है।
सफाई , दवाई और कड़ाई से भारत जीतेगा कोरोना से लड़ाई।

कितने दिनों के अंतराल में लगेगा वैक्सीन

कोविशिल्ड वैक्सीन की दूसरी डोज 12 से 16 हफ्तों के अंतराल में लगती है और कोवेक्सीन की दूसरी डोज 4 हफ्ते यानि 1 महीने के अंतराल में लगाई जाएगी।

कोरोना संक्रमित के लिए वैक्सीनेशन   

कोरोना से ठीक होने के 3 महीने बाद ही कोविद -19 का टीका लगवाना चाहिए व दूसरा डोज पहले डोज में अगर कोरोना हुआ है तो ठीक होने के 3 महीने बाद ही लगवाना चाहिए।

कोविद वैक्सीनेशन से पहले इन बातों का धयान रखे

घर से पर्याप्त भोजन और पानी पीकरजाइए यदि हल्का बुखार या सिर दर्द हो तो डॉक्टर को अवश्य बता ले।टीकाकरण केंद्र पर डबल लेयर मॉस्क पहने और लोगो से दो गज की दुरी बनाये रखे व घर आने पर सेनिटाइजर व हैंडवॉश से हाथ धोए।

कोविद वैक्सीनेशन के बाद इन बातों का ध्यान रखे

 वैक्सीनेशन के बाद टीकाकरण केंद्र पर 30 मिनट तक रूखे मास्क और सोशल डिस्टेंस बनाये रखे। सेनिटाइजर और हैंडवाश का उपयोग करे और टीकाकरण के पहले व बाद में धूम्रपान व एल्कोहल का सेवन न करें।  

No comments:

Post a Comment

You Must watch this Video