टीबी रोगियों के नुट्रिशन(nutrition) के लिए कार्ड(CARD) संस्था (center for advanced research and development) द्वारा एक पायलेट प्रोजेक्ट शुरू किया गया है जिसमें टीबी के मरीजों को प्रतिमाह उनके पोषण के लिए 5 किलो आटा, 3 किलो दाल, 1 किलो मूँगफली के दाने, और 1 किलो सोयाबीन का तेल और साथ ही 500 रुपए प्रतिमाह दिया जा रहा है ताकि मरीज अपने भोजन में प्रोटीन (Protein)अच्छे से ले सके।और जल्दी टीबी से मुक्त हो सके।
टीबी मरीजों के लिए कार्ड संस्था का लक्ष CARD organization's attention for TB patients
कार्ड संस्था द्वारा यह प्रोजेक्ट अभी मध्यप्रदेश के धार जिले 6 ब्लॉक में धार,तिरला, सरदारपुर बदनावर उमरबंद नालछा में शुरू किया गया है जिसमे टीबी के मरीजों को पहले प्रोटीन टेस्ट (protein test)और वजन (weight)लिया गया है उसके बाद हर महीने उनको पोषण दिया जा रहा है धार जिले में 300 टीबी मरीजों पर यह पायलेट प्रोजेक्ट चल रहा है, इसमें मरीजों का वजन 6 महीने में 31 प्रतिशत बढ़ाने का लक्ष रखा गया है अगर यह प्रोजेक्ट सफल रहा तो इसे पुरे संभाग में शुरू कर दिया जायेगा। जिला क्षय अधिकारी डॉ संजय जोशी ने बताया की अब सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर टीबी की जाँच और उपचार किया जाता है लेकिन मरीजों में जागरूपता की कमी, सही पोषण न मिलना और समय पर दवाईया न लेने के कारण उनके स्वास्थ्य में जल्दी सुधार नहीं हो पाता।
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 Hi Friends My Name is
Hi Friends My Name is 
 Hey Guys!Welcome in My  Healthgyan360  Blog
Hey Guys!Welcome in My  Healthgyan360  Blog 
No comments:
Post a Comment