स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब सभी कोरोना मरीजों की टीबी की जांच अनिवार्य है। क्योकि की देखने में आया है कोरोना से ठीक होने के बाद भी लोगो में टीबी के लक्षण दिखाई देने लगे है और टीबी के मामले लगातार बड़ रहे है ऐसे में स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने एडवाइजरी जारी कर सलाह दी की सभी कोरोना पीड़ित मरीजों की टीबी की जांच करवाना अनिवार्य है।इसके साथ ही सभी टीबी पीड़ित मरीजों की कोरोना की जांच करवाना भी अनिवार्य है।टीबी के मामलों में वर्ष  2020 में 25 प्रतिशत की कमी आयी थी परन्तु अभी वर्ष 2021 में कोरोना के चलते टीबी के मामले बढ़ रहे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीबी को वर्ष 2025 में खत्म करने का निर्णय लिया है।
Covid-19 और Tb के लक्षण लगभग समान होते है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अभी यह कहना सही नहीं है की कोरोना के कारण टीबी के मरीजों की संख्या बड़ रही है इसके लिए एक रिसर्च के बाद ही पता चलेगा की टीबी के मरीज कोरोना के कारण बड़ रहे है या टीबी मरीजों की खोज से बड़ रहे है।क्योकि कोरोना और टीबी के लगभग समान लक्षण है जैसे बुखार आना , खांसी आना और साँस लेने में कठिनाई होना।  दोनों ही मनुष्य के फेफड़ों पर असर डालते है।टीबी के बैक्टेरिया धीरे धीरे फेफड़ो पर असर डालते है जबकि कोरोना वायरस तेजी से फेफड़ों पर असर डालते है जो की गंभीर है।
     स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा कहा गया की ये अवसरवादी संक्रमण ब्लैक फंगस की तरह ही टीबी के केस बड़ रहे है। कोरोना के चपेट में आने से टीबी का खतरा बड़ गया।   
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 Hi Friends My Name is
Hi Friends My Name is 
 Hey Guys!Welcome in My  Healthgyan360  Blog
Hey Guys!Welcome in My  Healthgyan360  Blog 
No comments:
Post a Comment