टीबी आरोग्य साथी ऐप ( TB Aarogya Sathi App ) सेंट्रल टीबी डिवीज़न ( CTD ) भारत सरकार द्वारा बनाया गया App है जिसका उद्येश्य देश के सभी नागरिकों तक मुफ्त और गुणवक्ता सुनिश्चित दवाओं को पहुँचना है।यह ऐप टीबी मरीजों के साथ सभी नागरिकों को प्रत्यक्ष स्वास्थ्य सेवा देने का कार्य करता है। इस App में टीबी की सामान्य जानकारी FAQs , टीबी के लक्षणों , एंटी टीबी दवाओं के Side effects और निकटम स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी मिलती है। डाउनलोड करें - TB Aarogya Sathi
Features Of TB Aarogya Sathi App
Information On TB
इस मेनू में टीबी से जुड़ी सभी जानकारी जैसे टीबी क्या है ये कितने प्रकार की होती है। भारत में टीबी के कितने केस है हर साल कितने केस रजिस्टर्ड होते है ,टीबी कितनी घातक होती है ऐसी सभी जानकारी इस मेनू के अन्तर्गत आती है।
Symptoms OF TB
इस मेनू में दो प्रकार की टीबी के लक्षणों की जानकारी होती है जैसे पल्मोनरी टीबी में मरीज को 1. बलगम के साथ खांसी आती है। 2.बुखार आता है। 3. वजन कम होने लगता है 4. रात को पसीना आता है। 5 बलगम के साथ खून आ सकता है 6 भूख नहीं लगती है। एक्स्ट्रा पल्मोनरी टीबी के लक्षण प्रभावित ऑर्गन्स के अनुसार अलग - अलग होते है।
Side Effects
इस मेनू में एंटी टीबी मेडिसिन के दुष्प्रभाव , रेसिस्टेन्स के बारे में इनफार्मेशन होती है।
Health Facilities
इस मेनू के अंतर्गत Adherence Details आती है जिसमे मरीज डेली मेडिसिन की स्ट्रिप्स पर उपस्थित अलग अलग टोल फ्री नंबर पर मिस्स्कॉल देता है जो निक्षय सॉफ्टवेयर में एक कैलेंडर में प्रदर्शित होता है टीबी स्टॉफ उसे आसानी से मॉनीटर कर सकता है की पेशेंट दवाई रोज ले रहा है या नहीं।
BMI Assesment
यह मेनू काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें टीबी मरीज को उनके weight , height और Age के अनुसार सेल्फ न्यूट्रिशन लेने की एडवाइस करेगा।
Nikshay Sampark
इस मेनू में किसी भी मेडिसिन या निक्षय पोषण DBT आदि की जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर और link होती है।
इस मेनू में किसी भी मेडिसिन या निक्षय पोषण DBT आदि की जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर और link होती है।
No comments:
Post a Comment