डॉक्टरों के अनुसार ठंड के मौसम में अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखे । क्योकि थोड़ी सी लापरवाही भारी पड़ सकती है । क्योकि इस मौसम में दिल , सांस ,अस्थमा जैसी बीमारिया होने के चांस बढ़ जाते है। इसके लिए नियमित अच्छा भोजन और दवाईयों का सेवन करे और हल्के गुनगुने पानी से स्नान ( Bath ) करे।
ठंड के मौसम में ये बीमारिया हो सकती है।
- गला खराब के साथ जुकाम बुखार हो सकता है।
- पेटदर्द के साथ दस्त लग सकता है।
- सिर और जोडों में दर्द हो सकता है।
- ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है जो दिल के लिए घातक हो सकता है।
- अस्थमा , टीबी , और गठिया जैसे कई घातक बिमारियां हो जाती है।
ठंड के मौसम में ऐसे के बीमारियो की रोकथाम।
- गर्म सरसों के तेल में कपूर मिलाकर सिने और तलवो में रखे।
- गर्म कपड़े पहने और सोते समय डबल लेयर व गर्म रजाई ओढ़े।
- दिन में तीनों समय गर्म और ताजा खाना ही खाएं ।
- बाहर निकलते समय सिर और कान जरूर ढक ले , गर्भवती महिलाएं और बुजुर्ग जरूरी नही हो तो घर से बाहर न निकले।
- ब्रश करने और नहाने में गुनगुना पानी ही यूज़ करें।
No comments:
Post a Comment