कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ( Variant ) " ओमिक्रोन " ( Omicron )का पहला केस बोत्सवाना में मिला और दक्षिण अफ्रीका की एक बड़ी लैब में सिक़्वेन्स किया गया । WHO के अनुसार कोरोना का ये वेरियंट डेल्टा वेरिएंट से 7 गुना तेजी से फैलता है। इस वेरियंट के केस अभी तक 13 देशो में होंकाग ,ब्रिटेन , जर्मनी , नीदरलैंड , डेनमार्क , बेल्जियम , इजरायल , चेक रिपब्लिक , ऑस्ट्रेलिया , पुर्तगाल और कनाडा में पाया जा चुका है । इससे कई देश अलर्ट हो गए है खासकर यूरोपियन देशो ने अफ्रीका से आने जाने वाले यात्रियों को खास ऐहतियात बरतने को कहा गया है ।भारत मे भी इस वेरियंट को रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए है।
रिसर्च में पाया गया है की ये नया वेरिएंट वैक्सीन से बनने वाली एंटीबाडी को भी बाईपास कर सकता है इसलिए सभी लोगो को एहतियात बरतने जैसे मॉस्क लगाना और दो गज की दूरी रखना अनिवार्य है। भारत में इसके अभी ओमीक्रॉन का एक भी कैस नहीं मिला है।
नया वेरियंट ओमीक्रॉन के लक्षण।
इस वायरस का अभी कुछ स्पेसिफिक लक्षण नहीं पता चला है किन्तु सामान्य लक्षण जैसे हाथ पैर ,बदन दर्द ,हल्का बुखार जैसे लक्षण हो सकते है। इसके लक्षण डेल्टा वायरस के समान हो सकते है। इसलिए ऐसे कुछ लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर को बताना चाहिए साथ में मॉस्क और अपने आप को isolate कर लेना चाहिए।
Hi Friends My Name is
Hey Guys!Welcome in My Healthgyan360 Blog
No comments:
Post a Comment