कई देशो में कोरोना अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है और इसके विरुद्ध वैक्सीन भी कई देशों ने बना ली है इसके बावजूद भी कोरोना के नए स्ट्रेन सामने आ रहे है। ऐसे में वैक्सीन का असर कितना होगा ये देखने वाली बात है। इस वायरस के नए स्ट्रेन ( new strain of corona virus ) से वैक्सीन बनाने वाले वैज्ञानिकों के लिए चुनौती बन गयी है।ऐसे में आपको इस नए स्ट्रेन के लक्षणों के बारे जानना जरुरी हो जाता है। ताकि आप पहले से इस वायरस के प्रति लड़ सके। तो फ्रेंड आइए आपको इस नए स्ट्रेन के लक्षणों को बताते है ।
कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के लक्षण
- इस नये स्ट्रेन से हाथों या पैरों की उंगलियों का रंग बदलने लगता है।
- इस नये स्ट्रेन से व्यक्ति को सिर दर्द ( Head Ache ) हो सकता है।
- इस वायरस के चपेट में आने से डायरिया ( Diarrhea ) भी हो सकता है।
- इससे त्वचा पर रैशेज पड़ सकते है।
- इस नये वायरस के कारण आंख का आना ( Conjunctivitis ) हो सकता है।
- इससे गले में खरास और बलगम भी हो सकता है।
- कोरोना के नये स्ट्रेन से शरीर मर दर्द और और पीड़ा बनी रह सकती है।
No comments:
Post a Comment