Breaking

कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के लक्षण जाने ।

कई देशो में कोरोना अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है और इसके विरुद्ध वैक्सीन भी कई देशों ने बना ली है इसके बावजूद भी कोरोना के नए स्ट्रेन सामने आ रहे है। ऐसे में  वैक्सीन का असर कितना होगा ये देखने वाली बात है। इस वायरस के नए स्ट्रेन ( new strain of corona virus ) से वैक्सीन बनाने वाले वैज्ञानिकों के लिए चुनौती बन गयी है।ऐसे में आपको इस नए स्ट्रेन के लक्षणों के बारे  जानना जरुरी हो जाता है। ताकि आप पहले से इस वायरस के प्रति लड़ सके। तो फ्रेंड आइए आपको इस नए स्ट्रेन के लक्षणों को बताते है ।
New Strains Of Corona Virus

कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के लक्षण

  • इस नये स्ट्रेन से हाथों या पैरों की उंगलियों का रंग बदलने लगता है। 
  • इस नये स्ट्रेन से व्यक्ति को सिर दर्द ( Head Ache ) हो सकता है।
  • इस वायरस के चपेट में आने से डायरिया ( Diarrhea ) भी हो सकता है। 
  • इससे त्वचा पर रैशेज पड़ सकते है। 
  • इस नये वायरस के कारण आंख का आना ( Conjunctivitis ) हो सकता है।
  • इससे गले में खरास और बलगम भी हो सकता है।
  • कोरोना के नये स्ट्रेन से शरीर मर दर्द और और पीड़ा बनी रह सकती है।
कोरोना  के नए स्ट्रेन के लक्षण सामान्य कोरोना के लक्षणों से ज्यादा खतरनाक हो सकते है। इसलिए दो गज की दुरी और मुँह पर मास्क लगाना सभी को अनिवार्य है। क्योकि इस वायरस से सावधानी से ही बचा जा सकता है क्योकि वैक्सीन अभी नई है। और कोरोना वायरस दिनों दिन अपना स्ट्रेन बदल रहा है। उपरोक्त लक्षण अगर आपको दिखे तो तुरंत डॉक्टर को बताए। लापरवाही न करे।       

No comments:

Post a Comment

You Must watch this Video