Breaking

कोरोना महामारी में अगले 6 से 12 महीने हमें कैसे रहना होगा

WHO के अनुसार कोरोना वायरस आसानी से खत्म होने वाली बीमारी नहीं है,जो लोग इस covid-19 से ठीक हुए है उन्हें बाद में कोरोना नहीं होगा कह पाना मुश्किल है क्योकि कभी भी उन्हें फिर से कोरोना हो सकता है।World health Organization के डायरेक्टर जनरल Tedros Adhanom ने कहा है की अब इस कोरोना वायरस के साथ जीवन जीने की आदत डालनी पड़ेगी जब तक न इसकी कोई ऑथेंटिक दवाई न बन जाए। दुनिया भर के वैज्ञानिक इसकी वैक्सीन बनाने मै लगे हुए है।
How will we live in the corona epidemic for the next 6 to 12 months

#Lockdown

लॉकडाउन हो या न हो अब हमें 6 से 12 महीने तक इस covid -19 महामारी से बचने के लिए ये सावधानियां रखना ही होगा। 
  1. घर से बहार जाते समय अब हमें कुछ माह तक मास्क लगाना होगा। 
  2. पानी न होने की िस्थति में Hand Sanitizer साथ में रखे। 
  3. Social Distace का पालन करना पड़ेगा। 
  4. अति आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बहार निकले। पिकनिक या घूमने फिरने के लिए घर से बहार न निकले। 
  5. कटिंग के लिए  सैलून न जाए। सेविंग घर पर ही करें या नाई को घर पर ही बुलाए उनके हाथ साबुन से धुलाए और मास्क पहनाए ,कंघी ,केची ,ब्लेड ,रुमाल सभी सामान अपने घर में ही रखे।  
  6. हो सके तो अंगूठी ,कलाई घड़ी और बेल्ट नहीं पहने ,मोबाइल को बार-बार साफ करते रहे और किसी अन्य को न दे। 
  7. जरुरी नहीं हो तो रुमाल का उपयोग न करे इसकी जगह टिश्यू पेपर Use  करें। 
  8. हो सके तो जूते और मोज़े का उपयोग न करे इसकी जगह चप्पल या सेंडिल का Use करे। और उन्हें घर के बहार ही कुछ समय तक धुप में रखे। 
  9. बहार से घर आने पर अपने हाथ और पैर साबुन से अच्छी तरह से धोए। हो सके तो नहाने के बाद घर के अंदर प्रवेश करे। 
  10. बहार से आने पर यदि आपको लगता है की आप किसी संदिग्ध कोरोना मरीज के संपर्क में आए है तो स्नान कर गर्म पानी का भाप ले और गर्म काढ़ा बनाकर पिए। 
इस महामारी से बचने के लिए हमें उपरोक्त सावधानियों के आलावा सरकार के निर्देशों का पालन ( लॉकडाउन का पालन ) करना होगा। तभी हम इस महामारी से बच पायगे। फ्रेंड्स इस पोस्ट को आगे शेयर कीजिए ताकि इस छोटी सी जानकारी के द्वारा हम और आप इस बीमारी से लड़ पाएंगे।

Stay home stay safe until the corona virus is gone

1 comment:

You Must watch this Video