Breaking

स्वास्थ्य से सम्बंधित महत्वपूर्ण दिवस। Important days related to health

Important days related to health
स्वास्थ्य से सम्बंधित रोगों की जानकारी के साथ आज हम आपको स्वास्थ्य से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण दिवस के बारे मे बताएंगे। क्योकि बीमारियों  से बचने और जगरूप रहने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन ( सरकार ) द्वारा एक दिवस मनाया जाता है। WHO द्वारा हर साल 7 अप्रेल को Wolrd Health Day मनाया जाता है। इस दिन लोगो को अपने स्वास्थ्य के प्रति जगरूप रहने का संदेश दिया जाता है और सरकार द्वारा चलाई जाने वाली स्वास्थ्य नीतियों को सही क्रियान्वन के लिए प्रेरित किया जाता है who द्वारा हर साल एक थीम  भी जारी की जाती है।

स्वास्थ्य दिवस मनाने का उद्देश्य

दुनिया भर के लोगो के स्वास्थ्य के स्तर को सुधारने के लिए who द्वारा हर साल विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है विश्व मे अनेक लोग हर साल भयानक बीमारियों के शिकार हो जाते है ऐसे मे उन्हें सस्ता और अच्छा ईलाज मिल सके यही इस संगठन की कोशिश होती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार शारीरिक ,मानसिक और सामाजिक रूप से पूर्ण स्वस्थ होना ही मानव जीवन की परिभाषा है।

स्वास्थ्य से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण दिवस

दिवस
दिन
थीम 2019 2020
01. कैंसर दिवस
4 फरवरी
"I Am And I Will"
02. स्वास्थ्य दिवस
7 अप्रैल
यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज।
03. विश्व मलेरिया दिवस
25 अप्रैल
Zero malaria starts with me
04.विश्व रक्तदान दिवस
14 जून
Safe blood for all
05.विश्व रेड क्रॉस दिवस
8 मई
Love
06. अन्तराष्ट्रीय नर्स दिवस
12 मई
नर्स: नेतृत्व करने के लिए आवाज सभी के लिए स्वास्थ्य
07. धूम्रपान निषेध दिवस
31 मई
'तम्बाकू और फेफड़ों के स्वास्थ्य '
08. विश्व मधुमेह दिवस
14 नवम्बर
"परिवार और मधुमेह"
09. विश्व परिवार दिवस
15 मई
परिवार और जलवायु कार्यवाही
10. डेंगू दिवस
16 मई
काटने से मुकाबला:डेंगू की रोकथाम
11. हाथ धुलाई दिवस
15 अक्टूबर
स्वस्थ हाथ
12. शौचालय  दिवस
19 नवम्बर
"लिविंग नो वन बिहाइंड "
13. विश्व एड्स दिवस
1 दिसंबर
कम्युनिटी मेक डेफरेन्स
15. विश्व विकलांग दिवस
3 दिसंबर
"दिव्यांगजनो का सशक्तिकरण तथा समावेश समानता सुनिश्चित करना "
Like This:

स्वास्थ्य के बारे मे अनमोल विचार (Precious thoughts about health)

धन से दवाइयाँ तो खरीदी जा सकती है लेकिन उसी धन से स्वास्थ्य नहीं ख़रीदा जा सकता हैं। जिस मनुष्य के पास स्वास्थ्य नहीं तो समझो उसके पास सब कुछ होने पर भी कुछ नहीं। ख़ुशी आत्मा का स्वास्थ्य है और चिंता उसका जहर। शिक्षित व्यक्ति स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होता है और यही उसकी सफलता का भी मुख्य कारण होता है।  

No comments:

Post a Comment

You Must watch this Video