बीमार होने पर डॉक्टर द्वारा कई प्रकार की जांचे करवाई जाती है ताकि वे कई अलग-अलग बीमारियों के बारे में पता लगा सके। इसी कारण साधारण बुखार से लेकर गंभीर बीमारी दोनों में CBC ( Complete blood count test )जांच करवाते है इसके जरिए एनीमिया से लेकर कई प्रकार के संक्रमण, खून का थक्का जमने जैसी समस्याएं, इम्मून सिस्टम डिसऑर्डर्स तथा ब्लड कैंसर तक के बारे में पता लगाया जा सकता है। ये जांचे शरीर में चल रही सामान्य और असामान्य गतिविधियों के बारे में बहुत सारी जानकारी देते है।
सामान्यतः मनुष्य के खून में दो प्रकार की सेल्स या कोशिकाएं पाई जाती है लाल रक्त कोशिकाएं ( RBC ) तथा सफ़ेद रक्त कोशिकाएं ( WBC ) साथ ही प्लेटलेट्स ( Platelet ) भी खून में पाई जाती है। कम्पलीट ब्लड काउंट टेस्ट की सहायता से कोशिकाओं की संख्या और प्रकार को जाँचा जाता है जिससे की डॉक्टर्स आसानी से आपकी बीमारी के बारे में पता लगा सकें।
खून की जांचो में ये टेस्ट है शामिल
- RBC - खून में कुल लाल रक्त कणों की संख्या ,उनके प्रकार और उनके आकार की जांच की जाती है।
- WBC - इस जांच में, खून में सफेद रक्त कोशिकाओं की संख्या और प्रकार की जांच की जाती है।
- Platelets - इस जांच में प्लेटलेट्स का आकार और संख्या की जांच की जाती है।
- Hemoglobin - इसमें लाल रक्त कोशिकाओं में मौजूद ऑक्सीजन के वाहक और आयरन से भरपूर इस प्रोटीन की जांच की जाती है।
- Hematocrit - इस जांच में ये पता लगाया जाता है कि खून में लाल रक्त कोशिकाएं कितनी जगह घेरती है।
- Reticulocyte - इस जांच में ये पता लगाया जाता है की रक्त में कितनी संख्या नई ( new ) बनी लाल रक्त कोशिकाओं की है।
- Mean corpuscular volume ( MCV ) इसमें लाल रक्त कोशिकाओं का औसत आकार देखा जाता है।
स्वस्थ पुरुष
- लाल रक्त कोशिकाएं - रक्त में प्रति माइक्रोमीटर - 4.7 - 6.1 मिलियन ,
- सफेद रक्त कोशिकाएं - रक्त में प्रति माइक्रोमीटर - 5000 - 10000 ,
- प्लेटलेट्स - रक्त में प्रति माइक्रोमीटर - 150000 - 400000 ,
- हिमेटोक्रिट का प्रतिशत - 42 - 52 ,
- हीमोग्लोबीन - ग्राम /प्रति डेसिलिटर - 14 - 18 ,
स्वस्थ महिला
- लाल रक्त कोशिकाएं - रक्त में प्रति माइक्रोमीटर - 4.2 - 5 .4 मिलियन ,
- सफेद रक्त कोशिकाएं - रक्त में प्रति माइक्रोमीटर - 4500 - 11000 ,
- प्लेटलेट्स - रक्त में प्रति माइक्रोमीटर - 150000 - 400000 ,
- हिमेटोक्रिट का प्रतिशत - 37 - 47 ,
- हीमोग्लोबीन - ग्राम /प्रति डेसिलिटर - 12 - 16 ,
स्वस्थ बच्चा ( नवजात से शिशु )
- लाल रक्त कोशिकाएं - रक्त में प्रति माइक्रोमीटर - 4.0 - 5.5 मिलियन ,
- सफेद रक्त कोशिकाएं - रक्त में प्रति माइक्रोमीटर - 5000 - 10000 ,
- प्लेटलेट्स - रक्त में प्रति माइक्रोमीटर - 150000 - 400000 ,
- हिमेटोक्रिट का प्रतिशत - 32 - 44 ,
- हीमोग्लोबीन - ग्राम /प्रति डेसिलिटर - 9. 5 - 15.5 ,
No comments:
Post a Comment