Breaking

कोरोना और फ्लू के लक्षणों मे अंतर जाने। Know the difference in symptoms of Coronavirus and Flu.

कोरोना वायरस धीरे -धीरे पुरे विश्व मे फैलता जा रहा है WHO ने सभी देशों को सावधानी रखने के लिए कहा है। भारत में भी 14 मार्च 2020 तक करीब 82 लोगो में कोरोना की पुस्टि हो चुकी है। ऐसे मे सामान्य सर्दी जुकाम मे भी लोग ये सोच कर अधिक से अधिक कोरोना वायरस की जांच करवा रहे है  कि कही उन्हें कोरोना तो नहीं हो गया है। जानकारों के अनुसार कोरोना और फ्लू मे ये अंतर हो सकते है।
difference symptoms between coronavirus and flu

ऐसे पहचानिए बीमारी

01. सूखी खाँसी ➕ छींक 〓 वायु -प्रदुषण 

02. खाँसी ➕ बलगम ➕छींक ➕बहती नाक 〓 साधारण जुकाम 

03. खाँसी ➕ बलगम ➕छींक ➕बहती नाक ➕शरीर दर्द ➕हल्का बुखार 〓 फ्लू 

04. सूखी खाँसी ➕छींक शरीर दर्द➕कमजोरी ➕तेज बुखार ➕साँस लेने में तकलीफ 〓 कोरोना वायरस हो सकता है तुरंत डॉक्टर की सलाह लेना चाहिए। 

कोरोना और फ्लू के लक्षणों के बीच अंतर Difference between Corona and flu symptoms

Corona Flu
1. कोरोना वायरस सीधे व्यक्ति फेफड़ों पर अटैक करता है। 1. जबकि फ्लू व्यक्ति के गले मे अटैक करता है।
2. कोरोना वायरस से पीड़ित व्यक्ति को सूखी खांसी 2. जबकि फ्लू मे सर्दी गले में दर्द और हलकी खांसी और बुखार आता है।
3. कोरोना वायरस ( COVID -19 ) एक जानलेवा वायरस है। 3. जबकि फ्लू का वायरस सामान्य होता है।
4. कोरोना वायरस का अभी तक कोई पुख्ता इलाज नहीं है। 4. जबकि फ्लू से संक्रमित व्यक्ति 5 से 7 दिनों मे स्वस्थ्य हो सकते है।

कोरोना वायरस से जुड़ी लोगों की अफवाह (Rumors of people linked to corona virus)

1. अफवाह - गर्म पानी से नहाने से कोरोना वायरस नहीं होता है।
जवाब - डॉक्टरों के अनुसार ऐसा नहीं होता है।

2. अफवाह - कोरोना मच्छरों से भी फैलता है। 
जवाब - ये केवल अफवाह मात्र है। 

3. अफवाह - कोरोना लाइलाज बीमारी है जान का बचना नामुमकिन है। 
जवाब - ये केवल अफवाह है इलाज से लोग ठीक हो रहे है।

4. अफवाह - थर्मल स्कैनर से कोरोना संक्रमण का पता लगाया जाता है। 
जवाब - थर्मल स्कैनर से केवल तापमान का पता चलता है उसके बाद सैंपल लेकर जांच की जाती है।

5. अफवाह - लहसुन खाने से कोरोना नहीं होता है। 
जवाब - ऐसा नहीं है लहसुन खाने से केवल प्रतिरोधक क्षमता बढ़ सकती है।  

6. अफवाह - केवल सैनेटाइजर से ही हाथो को साफ रखा जा सकता है। 
जवाब -  ऐसा बिलकुल नहीं है साबुन से अच्छे हाथ धोना भी बेहतर तरीका है।

7. अफवाह - अल्ट्रावॉयलेट लैंप से कोरोना वायरस मर जाते है। 
जवाब - ऐसा नहीं है कोरोना की अभी तक कोई दवा नहीं बनी है।

8.  अफवाह - एन्टीबायोटिक्स से कोरोना ठीक हो जायेगा। 
जवाब - एन्टीबायोटिक्स केवल बैक्टीरिया को मारते है वायरस को नहीं। 

9.  अफवाह - एल्कोहल या क्लोरीन छिड़कने से कोरोना नहीं होगा। 
जवाब - ये केवल बचाव के तरीके है संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने पर कोरोना हो सकता है। 

10.  अफवाह - जानवरों से भी कोरोना वायरस फेल सकता है। 
जवाब - WHO के मुताबिक अभी तक ऐसा कोई प्रमाण नहीं मिला है।

12.  अफवाह - नॉनवेज खाने से कोरोना वायरस फैल सकता है। 
जवाब - WHO के मुताबिक अभी तक कोई ऐसा पमाण नहीं मिला है।

13.  अफवाह - कोरोना से खुद को नचाया नहीं  जा सकता है। 
जवाब - खुद का ख्याल रखके बचाव किया जा सकता है।

 13.  अफवाह - कोरोना वायरस गर्मी बढ़ने पर खत्म हो जाता है।
जवाब - WHO के मुताबिक अभी तक ऐसा कोई साबित नहीं हुआ है।

 13.  अफवाह -कोरोना वायरस थंड बढ़ने पर ही तेजी बढ़ते है 
जवाब - who के अनुसार अभी तक ऐसा कोई 

14.  अफवाह - निमोनिया की वेक्शन।वायरस से बचा लेगी । 
जवाब कोरोना वायरस बिलकुल अलग अभी तक इस दवा की खोज नहीं है।  

15. अफवाह - शराब के सेवन से कोरोना वायरस से बचा जा सकता है। 
जवाब - ऐसा बिलकुल नहीं है कि शराब पिने से कोरोना से बचा जा सकता है। 

कोरोना वायरस से बचाव

कोरोना वायरस से बचने के लिए दिन मे कई बार अपने हाथो को हैंडवाश से धोए पानी न होने की स्थिति मे Sanitizer  का उपयोग करे। किसी भीड़ -भाड़ जगह में जाने से बचे ,जाना जरुरी हो तो मॉस्क लगाए,लोगो सर्दी खांसी से पीड़ित लोगो से कम से कम एक मीटर की दुरी बनाए,लोगो से हाथ मिलाने की जगह दोनों हाथो से नमस्कार करे। 

6 comments:

You Must watch this Video