टीबी एच आई वी मरीज (TB-HIV patients)को कई प्रकार की सावधानियां रखनी पड़ती है ऐसे मरीजों की इम्मुनिटी लगातार काम होती जाती है इसके लिए मरीज को हमेशा अपने खान पान में विशेष सावधानी रखना पड़ती है । टीबी (tb) और एचआईवी (hiv) मरीज को क्या क्या सावधानियाँ रखना चाहिए ये निम्नलिखित अर्टिकल्स में हम आपको बतायेगे।
टीबी एच आई वी मरीज को बहुत सावधानियाँ रखना चाहिए।
सावधानियाँ :
ऐसे टीबी और एच आई वी मरीजों को आजकल 99dots के माध्यम से भारत सरकार के सभी सरकारी अस्पतालों में निशुल्क कोर्स दिया जाता है इसमें मरीज को डेली गोली खाना पड़ती है तथा साथ में गोली के पन्ने पर उपस्तित एक टोलफ्री नंबर पर मिसकाल करना पड़ती है जो की 99 सॉफ्टवेयर में अंकित होते है जिससे ये पता चलता है की मरीज ने गोली खा ली है। और इसे rntcp स्टाफ मॉनिटरिंग करते है।
(1) मरीज को गोली डॉक्टर के कहे अनुसार पूरा कोर्स करना चाहिए।
(2) मरीज को कभी भी बिच में कोर्स नहीं छोड़ना चाहिए उसे 6 या 8 महीने का पूरा कोर्स लेना चाहिए।
(3) ऐसे मरीजों को कभी भी गुटखा ,पान मशालें ,बीड़ी ,सिगरेट ,शराब आदि नशीली चीजों का ईस्तमाल नहीं करना चाहिए।
(4) ऐसे मरीजों को साफ पानी ,साफ कपड़ें ,साफ बिस्तर आदि की सफाई रखनी चाहिए।
(5) इन मरीजों को हमेशा हरी सब्जियाँ खाना चाहिए इसके साथ ही प्रोटीन युक्त जैसे अंडे ,मछली ,मीट अगर खा सकते हो तो खाना चाहिए।
(6) ऐसे मरीज को टीबी की गोली खाने के साथ ART से भी रेगुलर गोली खाते रहना चाहिए
(7) टीबी एच आई वी मरीज को कुछ भी प्रॉब्लम हो तो डॉक्टर को समय -समय पर चेकअप करवाते रहना चाहिए।
टीबी एचआईवी मरीजों को विशेष सावधानी रखना पड़ती है क्योकि ऐसे मरीज कई बार एचआईवी से नहीं मरते बल्कि टीबी से मर जाते है क्योकि ऐसे मरीजों को टीबी होने का खतरा 99 प्रतिशत बढ़ जाता है।
👉 टीबी होने पर क्या क्या सावधानी रखे
👉 टीबी होने पर क्या क्या सावधानी रखे

Hi Friends My Name is
Hey Guys!Welcome in My Healthgyan360 Blog
No comments:
Post a Comment