Prevention of tuberculosis disease
टीबी होने पर मरीज को तत्काल डॉक्टर से संपर्क कर ईलाज शुरू कर देना चाहिए, डॉक्टर के बतायेनुसार गोली खाना शुरू कर दे ताकि टीबी बीमारी पर रोक लग सके ,मरीज को हमेशा रुमाल अपने साथ रखना चाहिए खासी आने पर मुँह पर कपड़ा रखे तथा इधर -उधर न थूके ताकि अन्य लोग टीबी की से संक्रमित न हो। मरीज को एक डिब्बी में थूकना चाहिए और उसे पानी में उबाल कर नाली में बहा देना चाहिए ताकि संक्रमण न फैले,जब तक मरीज टीबी की बीमारी से स्वस्थ न हो जाये घर में मरीज का सोने का बिस्तर ,कपडे ,पानी अलग रखना चाहिए।➤स्तन पान कराने वाली माँ को अगर टीबी है तो साथ में बच्चो को भी INH गोली 10 mg प्रति किलोग्राम डेली दी जाती है जब तक माँ का ईलाज चलता है।टीबी मरीज को छोटे बच्चो को छोटे बच्चो को अपने गोद में नहीं लेना चाहिए।पति या पत्नी को टीबी हो तो जब तक टीबी बीमारी सही न हो जाये चुम्बन न करे और कंडोम का उपयोग करे।टीबी किसी को भी हो सकता है टीबी मरीज के साथ भेद भाव न करे ,टीबी सही हो सकती हैयदि आप ट्यूबरक्लोसिस से सावधानी ( tuberculosis prevention )रखेंगे।
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 Hi Friends My Name is
Hi Friends My Name is 
 Hey Guys!Welcome in My  Healthgyan360  Blog
Hey Guys!Welcome in My  Healthgyan360  Blog 
No comments:
Post a Comment