(causes of having TB in children) बच्चो में टीबी
होने के कारण कई प्रकार के होते है अगर परिवार में किसी सदस्य को टीबी हो तो बच्चो को भी टीबी (child tb)होने का खतरा बढ़ जाता है। बच्चे कमजोर होते है और जब टीबी रोगी के
संपर्क में आते है तो उन्हें टीबी हो जाती है अक्सर कुपोषित बच्चो में टीबी होती
है क्योकि उनका शरीर पहले से कमजोर होता है जिससे उनके फेफड़ो में बैक्टेरिया जल्दी
जल्दी ग्रोथ करने लगते है ।
बच्चो में टीबी होने के क्या-क्या कारण होते है ?
बच्चो में टीबी होने के कई कारण हो सकते है जैसे :
- टीबी रोगी के संपर्क आना।
- बच्चे का कुपोषित होना।
- बच्चो को BCG का टिका न लगाना।
- लगातार बुखार बने रहना
अधिकतर
बच्चो में एक्स्ट्रा पल्मोनरी टीबी हो जाती है इसका कारन बच्चो को खानपान तथा साफ
सफाई का ध्यान न देना होता है। BCG का टीका न लगाने से बच्चो में टीबी हो जाती है। कभी कभी बच्चो को लगातार बुखार और खासी चलती रहती है और माता-पिता को पता नहीं चलता है और ज्यादा दिनों तक सर्दी खासी बने रहने से टीबी के बैक्टेरिया पनप जाते है जिससे बच्चो में टीबी होती है।
अन्य कारण :
बच्चो को साफ पानी, साफ कपड़े,साफ भोजन न मिलने से भी टीबी होती है माता -पिता को चाहिए की उन्हें साफ रखे रोज नहलावे और साफ कपडे पहनावे और BCG का टीका अवश्य लगवाए।दुषित भोजन और दूषित पानी पिने से टीबी के बैक्टेरिया शरीर के अंदर चले जाते है जिससे भी टीबी होती है स्कूल में अगर किसी बच्चे को टीबी हो और उसके साथ में बैठे दूसरे बच्चे को भी टीबी हो सकती है। क्योकि टीबी एक संक्रामक बीमारी (infectious disease) है और इसके बैक्टेरिया हवा में तेरते रहते है और जैसे ही एक स्वस्थ्य व्यक्ति के संपर्क में आते है तो साँस के द्वारा उनके lungs में पहुंच जाते है जिससे उन्हें टीबी हो जाती है।
समय पर लक्षणों की सही पहचान टीबी पर जीत बनाये और भी आसान।

Hi Friends My Name is
Hey Guys!Welcome in My Healthgyan360 Blog
Good
ReplyDelete