Breaking

टीबी एच आई वी की जाँच कैसे होती है ? (How TB HIV is checked ?)

TB hiv investigation photo

टी.बी एच.आई.वी.की जाँच  (treatment of tbhiv)भी सामान्य टीबी के मरीज के समान ही की जाती है। hiv aids patients का x ray करवाकर सभी टीबी एचआईवी के मरीज की जाँच CBNAAT ( genexpert )में करवाना अनिवार्य होता है  इसके आलावा शुगर (RBS ) की जांच भी अनिवार्य होती है।  

टीबी एच आई वी की जाँच :(diagnosis of tbhiv)

ऐसे मरीज को ART center  से 99dots दी जाती है जिसमे मरीज 6 महीने तक रोज गोली खाता है तथा गोली के पन्ने पर अंकित टोलफ्री नंबर पर मिसकॉल करते है(रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ) ऐसे मरीज का रिकॉर्ड 99डॉट्स सॉफ्टवेयर में डेली का रिकॉर्ड रहता है मरीज अगर मिसकॉल नहीं देता है तो एक मैसेज sts/stls और डॉट प्रोवाइडर के पास पहुंच जाता है जिससे डॉट प्रोवाइडर उन्हें गोली खाने के लिए कहता है।यह एक प्रकार से अलार्म की तरह है जिससे मरीज गोली खाना नहीं भूलते है। 

TB/HIV की जाँच : 

टीबी एच.आई.वी पेशेंट की CBNAAT करवाना कम्पलसरी होता है तथा हर महीने वजन किया जाता है पहले दो महीने तक IP (intensive phase) की गोली दी जाती है उसके बाद X -ray और बलगम की जांच करवाई जाती है। दो महीने के बाद CP (continuose phase)शुरू कर दिया जाता है इस फेज में pyrazinamide dose कम हो जाता है बाकी RIFAMPICIN, isoniazide,ethambutpl यथावत चलती है। 

No comments:

Post a Comment

You Must watch this Video