Breaking

बच्चो में टीबी का उपचार कैसे होता है ? (How TB is treated in child ?)

tb treatment in child image
Rntcp  प्रोग्राम के अंतर्गत  बच्चो में टीबी का उपचार भी एडल्ट के सामान ही किया जाता है वजन के अनुसार गोली खिलाई जाती है। निचे दिए गये चार्ट में बच्चो को उनके वेट बैंड के अनुसार गोली दी जाती है बच्चों को एडल्ट मरीज से कम mg की गोली दी जाती है और ये गोली एक स्वास्थ्य कार्यकर्ता की देख-रेख में दी जाती है। 

बच्चो में टीबी का उपचार ऐसे होता है। 

Drug dosage for pediatric TB

Weight catagory
Number of tablets (FDCs)
Inj.streptomycin
Intensive phase
Continuation phase

HRZ
E
HRE

50/75/150
100
50/75/100
mg
4-7 kg
1
1
1
100
8-11 kg
2
2
2
150
12-15 kg
2
3
3
200
16-24 kg
2
4
4
300
25-29 kg
3+1A*
3
3+1A*
400
30-39 kg
2+2A*
2
2+2A*
500
A*=Adult FDC(HRZE=75/150/400/275;HRE=75/150/275)

Treatment process:

ऊपर दिए गए चार्ट के अनुसार (padiatric) बच्चो को डेली दो गोली से चार गोली खाना पड़ती है इसके आलावा भी ऐड आन गोलिया खिलाई जाती है , इंटेंसिव फेस (IP) दो महीने तक चलता है जिसमे H (isoniazid ) R (Rifampicine ) Z (pyrazinamide ) E (Ethambutal ) टेबलेट  चलती है। उसके बाद 4 महीने के लिए Continuation फेस चलता है ,जिसमे H,R,E टेबलेट होती है इसमें pyrazinamide dose  नहीं रहता है। 

अगर बच्चे का वजन 4 किलो से कम हो तो उन्हें INH tablet खिलाई जाती है यह टेबलेट  100 mg. या 300 mg. की होती है वजन के अनुसार 10 mg/किलो के अनुसार दी जाती है। INH tablet बच्चो को तब भी दी जाती है जब परिवार में किसी को टीबी हो जाती है और वह साथ में रहता है जब तक उस टीबी मरीज को गोली दी जाती है तब तक बच्चे को भी गोली खिलाई जाती है। और ये गोलियाँ सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में निःशुल्क उपलब्ध है। साथ में नुट्रिशन के लिए 500 रुपये प्रतिमाह 6 महीने तक दिया जा रहा है जिससे मरीज पोस्टिक भोजन खरीद कर खा सके। और वे जल्दी ठीक हो जाये। 
            अगर ईलाज पूरा अपनाया तो बिगड़ी हुई टीबी का हुआ सफाया। 

No comments:

Post a Comment

You Must watch this Video