एम.डी.आर टीबी के लक्षण (symptoms of MDR TB patient) काफी घातक होते है ऐसे मरीज की इम्युनिटी कम हो जाती है तथा दवाइयों का असर कम हो
जाता है ऐसे में इन मरीजों को जितना हो सके तुरंत डॉक्टर को दिखाकर इलाज शुरू कर
देना चाहिए। एम डी आर टीबी के लक्षण कई प्रकार के होते है।
एमडीआर टीबी मरीज के ये लक्षण होते है
- बुखार
आना।
- बलगम के साथ खून आना।
- रात को पसीना आना।
- भूख न लगाने।
- वजन का कम होना।
- जी मिचलाना।
Special symtoms of mdr patients:
एम डी आर मरीज सामान्य मरीज की तुलना में ज्यादा गंभीर होते है ऐसे मरीज को लगातार बुखार बना रहता है लगातार वजन कम होता जाता है तथा खासी भी हमेशा बनी रहती है ऐसे मरीज को भूख बिलकुल नहीं लगाती है और हर समय जी मिचलाता है और कई मरीज अपनी मानसिकता खो देते है वो चिड़चिड़े हो जाते है। ऐसे मरीजों को तुरंत डॉक्टर को बताना चाहिए और उपचार शुरू करना चाहिए। एम डी आर मरीज के ईलाज शुरू होने पर cyclosyrine tab. खाने से मरीज का जी मिचलाने लगता है और कभी कभी मरीज चीड़ -चिड़ा सा हो जाता है। ऐसे में मरीज का विशेष ध्यान देने की जरुरत होती है ऐसे मरीजों को नियमित गोली गोली लेने की सलाह दी जाती है एक स्वास्थ्य कार्यकर्ता की देख-रेख में गोली खिलने की जरुरत होती है।
मुँह पर कपड़ा रख ख़ासे तभी टीबी से सुरक्षित रहोगे तभी।
hi nice post
ReplyDelete
ReplyDeleteBahut achha article lika h aapne muje bahut pasnd aaya hai isliye mene aapki website ko subscribe bi kar liya hai.
jaldi gora hone ke upay in hindi
thank so much
Delete