(protect child from TB disease) बच्चो को टीबी रोग से बचाने के लिए बच्चो को हमेशा प्रोटीन युक्त खाना देना चाहिए ताकि
बच्चा कमजोर न हो अगर घर के किसी सदस्य को टीबी हो गयी हो तो बच्चे को उसके साथ
खेलने ने मना करना चाहिए जब तक उसकी बीमारी सही न हो जाये बच्चे को हमेशा साफ कपडे
पहलाना चाहिए।ताकि बच्चो में टीबी रोग (tuberculosis in children)से बचाव हो सके।
बच्चो को टीबी रोग से कैसे बचाए ?
बच्चो का टीबी रोग से बचाव :
- बच्चो को हमेश प्रोटीन युक्त खाना देना चाहिए।
- बच्चो को BCG (bacillus calmette guerin ) का टिका अवश्य लगाना।
- बच्चो को हमेश टीबी के रोगी से दूर रखना चाहिए।
- बच्चे को हमेशा साफ कपडे पहलाना चाहिए।
घर
में अगर किसी सदस्य को टीबी हो गयी हो तो बच्चो को भी INH गोली (10 mg /kg ) जब तक टीबी के रोगी का इलाज
चलता है तब तक बच्चे को भी टीबी न होने पर भी रोज गोली खिलाई जाती है।
ताकि बच्चा टीबी से बचा रहे। बच्चो को हमेशा दूध उबालकर ही पिलाना चाहिए।
बच्चो को टीबी होने पर क्या करें ?
बच्चो को अगर टीबी के लक्षण दिखे तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर को बताना चाहिए और साथ ही एक्सरे करवाना चाहिए और हो सके तो स्पुटम की जाँच भी करवाना चाहिए या गैस्ट्रिक सेम्पल लेकर CBNAAT जाँच करवाना ।ऐसे बच्चे जिन्हे एक्स्ट्रा पल्मोनरी टीबी हो गई हो उन बच्चों की हिस्टोग्राफी करवाना चाहिए।इन सभी जांचों में पॉजिटिव आने पर बच्चे को तुरंत ईलाज शुरू कर देना चाहिए आजकल प्रत्येक सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर टीबी के मरीजों का ईलाज निःशुल्क दिया जाता है ।
टीबी न फैले, ऐसी बरतें सावधानी ज़िम्मेदार व्यक्ति की यही निशानी।
No comments:
Post a Comment