Breaking

टीबी रोग का उपचार कैसे होता है ? (How is the treatment of TB disease ?)

treatment process of TB disease image
बलगम /एक्स रे की जांच में धनात्मक आने वाले मरीजों को daily dots  पद्धति द्वारा उपचार 6 से 8 महीने  तक  किया जाता है। मांटू टेस्ट  पॉजिटिव आने पर बच्चो को भी डेली डॉट्स दिया जाता है। सम्पूर्ण भारत में सभी शासकीय स्वास्थ्य केंद्र (government hospitals) में निशुल्क कोर्स उपलब्ध है।जहाँ से मरीज अपना पूरा कोर्स ले सकते है। 

टीबी रोग का उपचार :

प्रत्येक मरीज का बॉक्स अलग होता है यह मरीज के नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में आंगनवाड़ी केंद्र /आशा कार्यकर्ता के घर /उषा कार्यकर्ता के घर /सामाजिक कार्यकर्ता के माध्यम से मरीज को प्रदाय की जाती है। मरीज को टीबी की गोली के साथ-साथ पोस्टिक आहार भी लेना चाहिए।कभी-कभी मरीज को गोली खाने से साइड इफेक्ट भी होता है ये इफेक्ट सामान्य होते है।(side effect Click here point no.19)

 Tuberculosis medicine  

(a)New patients

  • Rifampicin  IP - 150 mg.
  • Isoniazid   IP  - 75 mg.
  • Pyrazinamide IP  - 400 mg.
  • Ethambutol Hydrochloride  IP  - 275 mg.
  • Streptomycin IP  - 0.75 g.
उपरोक्त मेडिसिन मरीज की दी जाती है पहले 2 महीने तक 24  स्ट्रेप्टोमाइसिन इंजेक्शन मरीज को लगाए जाते है 2 महीने के बाद pyrazinamide tablet और streptomycin inj. बंद कर देते है कुल 6 महीने मरीज को गोली उनके वजन के अनुसार खिलाई जाती है। 

 (b)Previously treated patients

       previously treated मरीज को 8 महीने गोली खिलाई जाती है इस मरीज को 2 महीने तक 24 इंजेक्शन लगाए जाते है और 3 महीने तक IP (इंटेंसिव फेस ) दी जाती है। 
 Drug dosage for Adult TB
Weight catagory
                    Number of tablets (FDCs)
Inj.streptomycin
Intensive phase 4fdc
Continuation phase 3fdc
HRZE
HRE
75/150/400/275
75/150/275
gm
25-34 kg
2
2
35-49 kg
3
3

50-64 kg
4
4
65-75 kg
5
5
>75 kg*
6
6
*patients >75 kg may receive 5 tablets/day if theydo not tolerate this dose. 

Dosages:

Type of Case
Doses in IP

Doses in CP
New
56 Doses
( 7 days * 8 weeks )

112 Doses
( 7 days * 16 weeks )
Previously Treated
84 Doses
( 7 days * 12 weeks )

140 Doses
( 7 days * 20 weeks )

No comments:

Post a Comment

You Must watch this Video