एमडीआर टीबी होने के बहुत से कारण हो
सकते है। टीबी के मरीज कई बार गोली नहीं खाते है और खाते भी है तो बिच में कोर्स अधूरा छोड़ देते है जिससे मरीज की टीबी बिगड़ जाती है और उन्हें एमडीआर (mdr) टीबी हो जाती है एमडीआर टीबी होने के निम्नलिखित कारण होते है।
एमडीआर टीबी होने के कारण :
- टीबी का बार- बार उपचार लेते हैंं ।
- एम डी आर मरीज से एम डी आर टीबी होती है।
- ऐसे मरीज जो टीबी का उपचार निरंतर नहीं लेते हैं ।
- ऐसे मरीज जो अपनी मर्जी से टीबी की गोली खाते रहते है।
- ऐसे मरीज जो प्राइवेट डॉक्टर से टीबी की गोली लेते रहते है।
अन्य कारण:
एमडीआर टीबी होने के और अनेक कारण हो सकते है जैसे कई बार मरीज टीबी का इलाज नहीं करवाते है और किसी
अप्रशिक्षित डॉक्टर से ईलाज लेते रहते है और बाद में ईलाज करवाने पर उन्हें एमडीआर टीबी निकल जाती है। इसलिए मरीज को कभी भी एक बार ईलाज शुरू करने के बाद उसे पूरा कोर्स लेना चाहिए ताकी टीबी की बीमारी एक बार में ही सही जाये। टीबी का पूरा कोर्स लेने पर मरीज टीबी से
मुक्त हो जाता है।
एमडीआर टीबी के मरीज दिनों दिन बढ़ते जा रहे है इसके यही कारण है कि टीबी के मरीज कोर्स पूरा नहीं करते बिच में गोली खाना छोड़ देते है जिससे जो चार प्रकार की दवाई pyrazinamide,Rifampicine,Isonized और Ethambutal से रेसिस्टेंट हो जाते है जो की एमडीआर की श्रेणी में चले जाते है। एमडीआर टीबी किसी एमडीआर मरीज के संपर्क में आने से भी एमडीआर टीबी के ही बैक्टीरिया फैलते है और व्यक्ति को सीधे एमडीआर टीबी ही होती है। इसलिए परिवार में किसी व्यक्ति को एमडीआर टीबी हो तो विशेष सावधानी रखना चाहिए।
Irregular or incomplete treatment may lead to Drug resistant TB

Hi Friends My Name is
Hey Guys!Welcome in My Healthgyan360 Blog
No comments:
Post a Comment