Breaking

एम डी आर टीबी रोग की जाँच कैसे होती है ? (How is MDR TB disease checked ?)

diagnosis ot MDR TB disease image
एम डी आर मरीज के बलगम के दो नमूनों को जिला स्तरीय लेब धार भेजा जाता है जहा पर उक्त बलगम पर कल्चर जांच के माध्यम से एम् डी  आर टीबी का पता लगाया जाता है। इसके लिए एक से दो दिन का समय लगता है।एम डी आर टीबी रोग की जाँच सी बी नॉट मशीन में की जाती है।

एम डी आर टीबी रोग की जाँच :

CBNAAT

जब मरीज फर्स्ट लाइन की दवा खाने के बाद 6 महीने या साल दो साल बाद फिर से टीबी की शिकायत लेकर डॉट्स केंद्र आता  है तो उसकी बलगम की जाँच थर्मा कोल बॉक्स में FOLCON TUBE में जिला स्तर पर स्थित CBNAAT (जीन एक्सपर्ट) मशीन में कराई जाती है यह CBNAAT मशीन कम से कम M.बैक्टेरिया को पकड़ लेती है तथा साथ में कोनसी दवा से रेजिस्टेंस है (जैसे ISONIAZID ,RIFAMPICIN ) ये भी बताती है। 

CBNAAT IN CHILD :

बच्चो में भी CBNAAT मशीन से उनके गैस्ट्रिक सेम्पल लेकर उनकी जीन एक्सपर्ट जांच करवाई जाती है गैस्ट्रिक सेम्पल तभी लिया जाता है जब बच्चा (sputum)बलगम नहीं दे पाता है अगर बच्चा स्पुटम दे सकता है तो स्पुटम ही लिया जाता है और उसे CBNAAT के लिए भेजा जाता है। इसकी रिपोर्ट एक से दो दिन में आती है। 

xdr 


कभी कभी मरीज एम डी आर की जगह एक्स डी आर होता है इसलिए एमडीआर निकलने के तुरंत बाद xdr के लिए सैंपल IRL लैब संभाग लेवल पर भेजते है अगर मरीज xdr निकलता है तो उसका ट्रीटमेंट चेंज कर देते है और अगर नहीं आता तो उन्हें यथावत उसी रेजिमेन में दवाई दी जाती है। 

No comments:

Post a Comment

You Must watch this Video