Breaking

ट्यूबरक्लोसिस बीमारी क्या है ? ( what is tuberculosis disease ?)

what is tuberculosis disease image
टीबी(TB)एक संक्रामक रोग है जिसे तपेदिक, क्षय और यक्षमा भी कहा जाता है। ट्यूबरक्लोसिस बीमारी (tuberculosis disease)ट्यूबरक्लोसिस नामक बैक्टीरिया के द्वारा होता है ये बैक्टेरिया हवा के माध्यम से शरीर के फेफड़ो में जाकर उन्हें प्रभावित करते है इसे पल्मोनरी टीबी (pulmonary tb)कहा जाता है।मुख्यतः ट्यूबरक्लोसिस के 2 प्रकार(types of tuberculosis)होते है टीबी शरीर के अन्य अंगो में भी होती है जैसे -lymphnode ,bon tb ,abdominal ,miliary, other, pericardial ,pleural ,spinal ,tbm  आदि इन्हे एक्स्ट्रा पल्मोनरी टीबी कहते है। 

भारत में ट्यूबरक्लोसिस : 

भारत में Rntcp प्रोग्राम के माध्यम से टीबी का उपचार किया जाता है। सभी सरकारी अस्पतालों में टीबी का कोर्स डेली डॉट्स (daily dots)पद्धति के माध्यम से निःशुल्क दिया जाता है, इसके लिए मरीज को सरकारी अस्पताल में टीबी की जांच करानी पड़ेगी अगर मरीज पॉजिटिव है तो उसे 6 महीने तक निशुल्क कोर्स एक स्वास्थ्य कार्यकर्ता की देख-रेख में दी जाती है। और अगर मरीज ने पहले गोली खाई हो और दूसरी बार फिर टीबी हो तो उसे Previously treated मरीज कहते है ऐसे मरीज को 8 महीने तक गोली दी जाती है। पहले 2 महीने तक sm. inj. 0.75 mg लगाया जाता है। टीबी की गोली मरीज को वजन के अनुसार 2,3,4,5 और 6  गोली रोज एक टाइम में लेना होती है गोली हमेशा खाना खाने के बाद लेना पड़ती है 30 मीनट में सभी गोली खाना पड़ती है, वजन के अनुसार गोली कैसे ले  Click here.
एक्स्ट्रा पल्मोनरी टीबी में भी मरीज पल्मोनरी टीबी के समान डेली डॉट्स की गोलियाँ खाते है,एक्स्ट्रा पल्मोनरी टीबी में सबसे ज्यादा 80 प्रतिशत लिम्फ नोड टीबी होती है।भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने टीबी बीमारी को वर्ष 2025 तक भारत से मुक्त करने का निर्णय लिया है ये तभी संभव है जब हम सभी इस बीमारी से एक जुट हो कर लड़ेगे और जगरूप होंगे। who की रिपोर्ट के अनुसार हर 3 मिनट में 2 लोगो की मौत टीबी से हो जाती है और भारत में 2014 में 22 लाख टीबी मरीज से बड़कर 2015 में 28 लाख हो गए।टीबी के सबसे ज्यादा मामले 95 प्रतिशत विकासशील देशों में होते है। भारत में सबसे ज्यादा 27 फीसदी टीबी मरीज है।

टीबी से जुड़े लोगों के भ्रम 

  1. कई बार लोग ये सोचते है की ये तो गरीबो और गांव की बीमारी है जबकी टीबी किसीको भी हो सकती है। 
  2. लोग यह भी सोचते है की ये लाइलाज है और कमजोर लोगों को होती है जबकि ऐसा नहीं है आजकल टीबी का ईलाज संभव है और टीबी आमिर या गरीब किसी को भी हो सकती है। 
  3. कई बार शादी से पहले लड़के लड़कियों को अगर टीबी हो जाती है तो वे इसे छिपाते है और यह सोचते है की कही समाज में पता न चल जाये और ईलाज नहीं लेते  जबकि ऐसा नहीं है टीबी curable disease है। 
  4. कई बार लोग टीबी के मरीजों से भेदभाव करने लगते है जबकि टीबी का इलाज लेने से मरीज 15 से 20 दिनों में मरीज संक्रमण नहीं  फैलते है। 
  5. कई बार लोग सरकारी हॉस्पिटलों में मिलने वाली गोलियों पर विश्वास  करते जबकि ऐसा नहीं है। 
                           एक दूसरे से प्यार,मगर टीबी से इंकार। 

No comments:

Post a Comment

You Must watch this Video