Breaking

टीबी एच आई वी बीमारी का उपचार कैसे होता है ? (How TB is treated with HIV ?)

treatment of tb / hiv disease image

ऐसे मरीज जिनको टीबी और एचआईवी (TB and HIV) दोनों हो उनको सरकारी अस्पताल में ART Center से निःशुल्क  दवाई दी जाती है ये दवाइयाँ भी टीबी मरीजों की समान 6 महीने तक दी जाती है इन्हे 99 dots कहा जाता है। टीबी एचआईवी  मरीजों का उपचार की जानकारी 99dots सॉफ्टवेयर में अंकित होती है। 

टीबी एच आई वी बीमारी का उपचार

इसमें मरीज को डेली वजन के अनुसार गोली खाना पड़ती है तथा साथ में गोली के पन्ने पर अंकित टोलफ्री नंबर पर मिस्स्कॉल करना होती है। 
जो  की 99 डॉट्स सॉफ्टवेर में अंकित होते है जिससे ये पता लगता है की मरीज ने गोली खा ली है। और डेली इसकी मॉनिटरिंग की जाती है। 
reatment of tb / hiv disease image

टीबी एच आई वी मरीज सामान्य टीबी मरीज से ज्यादा कमजोर होते है तथा ऐसे मरीजों को ज्यादा ध्यान देने की जरुरत होती है  इसलिए भारत सरकार के सभी हॉस्पिटलों में ऐसे मरीजों को निशुल्क कोर्स दिया जाता है और RNTCP के अंतर्गत पदस्त कर्मचारी (sts,stls,dps,lt) इन मरीजों की मॉनिटरिंग करते है। ART  से गोली खाने के साथ मरीज को फर्स्ट और लास्ट फ़ॉलोअप भी करवाना पड़ता है। मरीज को ART से गोली खाने से ये फायदा होता  है ताकि मरीज ART से मिलने वाली गोली के साथ-साथ टीबी की गोली भी ले सके। 

No comments:

Post a Comment

You Must watch this Video