Breaking

टीबी रोग के क्या-क्या लक्षण होते है ? (What are the symptoms of TB disease ?)

symtoms of TB disease image
 दो सप्ताह से अधिक की खाँसी। वजन का कम होना।शाम को बुखार आना भूख न लगना बलगम में खून आना। आदी लक्षण (symptomsदिखाई देते है तो टीबी हो सकती है।  कभी-कभी ये लक्षण दिखाई न दे तो भी व्यक्ति के lungs मे टीबी के बैक्टेरिया पाए जा सकते है क्योकि टीबी के बैक्टीरिया सुस्त अवस्था में भी पड़े हो सकते है । टीबी के लक्षण (TB symptoms) या first sign of tuberculosisनिम्न है। 

टीबी रोग के क्या लक्षण होते है(Tuberculosis symptoms)

  1. दो सप्ताह से अधिक की खाँसी।
  2. वजन का कम होना।
  3. शाम को बुखार आना।
  4. भूख न लगना।
  5. बलगम में खून आना। 
कभी - कभी टीबी के बैक्टेरिया लेटेंट अवस्था में रहते है जिसके कारण टीबी के लक्षण दिखाई नहीं देते है और मरीज को न तकलीफ होती और न किसी दूसरे को टीबी फैलते है,इन्हे लेटेंट टीबी (Latent TB) कहते है। और जैसे ही ये बैक्टेरिया अनुकूलन में आते तो एक्टिव होते है तो टीबी के लक्षण दिखाई देने लगते है जिससे मरीज को तकलीफ होती है और ये टीबी की बीमारी फैलाने लगते है इन्हे एक्टिव टीबी  (Active TB) कहते है। कभी कभी मरीज की इम्मुनिटी अच्छी होने के कारण टीबी होते हुए भी लक्षण दिखाई नहीं देते लेकिन जैसे ही इम्मुनिटी कम होती है टीबी के बैक्टेरिया ग्रोथ करना शुरू कर देते है जिससे मरीज को उपरोक्त लक्षण(signs and symptoms) दिखाई देना शुरू हो जाता है। 

कैसे पता करे किसी व्यक्ति को टीबी है : 

किसी व्यक्ति को लगातार  बुखार हो और खांसी भी निरन्तर चलती रहती है और वजन कम होता है भूख न लग रही हो तो उन्हे टीबी होने की शंका बड़ जाती ऐसे मरीज को संभावित टीबी का मरीज (TB suspect) कहते है ऐसे मरीज को तत्काल डॉक्टर को बताना चाहिए जिससे की मरीज का समय पर ईलाज शुरू हो शके। 
                  उपरोक्त टीबी लक्षणों( tuberculosis symptoms ) के आलावा मरीज की स्पुटम की जाँच करवाते है साथ में चेस्ट एक्सरे भी करवाते है और अगर मरीज ने पहले टीबी की गोली खाई हो तो उन्हें CBNAAT की जांच भी करवाते है ताकि Rifampicine और Isonized से resistant का पता लगाया जा सके। इन जाँचो में पॉजिटिव आने पर मरीज को तुरंत डेली डॉट्स शुरू कर देते है जो की goverment hospitals  में निःशुल्क दिया जाता है। 
                 Cough for over 2 weeks could be TB meet a doctor now.

No comments:

Post a Comment

You Must watch this Video