Breaking

एक्स्ट्रा पल्मोनरी टीबी किसे कहते है ? ( What is Xtra Pulmonary TB ?)

TB of extrapulmonary image
फेफड़ो के आलावा शऱीर के अन्य अंगो में होने वाली टीबी एक्स्ट्रा पल्मोनरी टीबी (extra pulmonaryTB)होती है जैसे :- lymph node,abdominal,bone tb (excluding spine ),miliary ,genitourinary,pericardial ,pleural ,spinal ,tbm ,other आदि। एक्स्ट्रा पल्मोनरी टीबी कई प्रकार की होती है। 

एक्स्ट्रा पल्मोनरी टीबी के प्रकार :

1 . गले या बगल में गठान का बन होना। Lymph node 

2 . मस्तिष्क टीबी : - झटके आना ,गर्दन का बार-बार अकड़ना ,लगातार सिर दर्द बना रहना। meningitis TB 

3 .  रीढ़ की हड्डी की टीबी :  - शरीर का आगे की और झुकना (कुब्बड़ निकलना ),रीढ़ हड्डी में तेज दर्द होना। 

4 . पेट की टीबी : - लगातार पेट दर्द होना। Abdominal TB 

5 . आँखो की टीबी  :- आखो में लगातार तेज दर्द ,जलन होना एवं रोशनी कम होना। 

      महिलाओ का गर्भवती न होना भी टीबी का कारन हो सकता है। 


extra pulmonary टीबी अक्सर लोगो हो जाती है और इनमे ज्यादा लिम्फ नोड टीबी होती है 60 से 70 प्रतिशत होती है इसके आलावा bone tb भी होती है जिसमे मरीज की हड्डी में इन्फेक्शन होता है जिससे कुब्बड़ हो जाती है हड्डी में दर्द होता है इसके आलावा भी कई प्रकार की एक्स्ट्रा पल्मोनरी टीबी होती है जिनकी जाँच हिस्टोपेथोलॉजी के द्वारा किया जाता है। 
                                         एक्स्ट्रा पल्मोनरी टीबी में मरीज को खासी और बलगम नहीं आता है बल्कि एक्स्ट्रा पल्मोनरी टीबी के प्रकार पर निर्भर करता है की उन्हें किस प्रकार की टीबी है जैसे लिम्फ नोड हो तो उन्हें  बुखार बना रहता है वजन कम हो जाता है। extra pulmonary टीबी उतनी घातक नहीं होती जीतनी pulmonary टीबी  और न ही इसमें संक्रमण होने का खतरा रहता है। इस प्रकार की टीबी में भी एमडीआर ( MDR ) टीबी होती है। एक्स्ट्रा पल्मोनरी का डायग्नोसिस करना थोड़ा मुश्किल होता है लेकिन डायग्नोसिस के बाद उपचार करना सरल होता है भारत सरकार के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर टीबी की दवा निःशुल्क दी जाती है। 
            चलती है गाड़ी उड़ती है धूल टीबी के लक्षणों को अनदेखा करने की न करे भूल। 

1 comment:

You Must watch this Video