Breaking

ट्यूबरक्लोसिस एक नोटिफिकेशन बीमारी है। Tuberculosis is a notification disease.)

notification tb disease image
भारत शासन के निर्देशानुसार सभी टीबी मरीजों का लेखा ऑनलाइन किया जाना है इसमें सभी टीबी के मरीज जो निजी स्वास्थ्य सस्था से ईलाज ले रहे है या शासकीय से सभी Nikshay में notify करना आवश्यक (mandatory tb notification)है  ताकि सभी मरीजों को पोषण के लीये 500Rs दिये जा सके।इसके लिए मरीज का नोटिफिकेशन (Notification)करना अनिवार्य होगा। टीबी एक नोटिफिकेशन डिजीज (अधिसूचित बीमारी) Communicable diseases  है।

ट्यूबरक्लोसिस एक नोटिफिकेशन बीमारी है। 

अब सभी सरकारी या नीजी होस्‍पीटल मे मरीज जहा से भी ईलाज लेगा सभी टीबी मरीजो को DBT के मध्यम से मरिजो को पोषण अहार के लीये 500 Rs. प्रति माह  देगे साथ में मरीज यदि ट्राइबल एरिया (tribal area) में आता है तो 750 रुपये सभी मरीजों को दिए जाएंगे  इसके लिए मरीज को अधार कार्ड और खाता नंबर देना होगा। प्राइवेट अस्पतालों में टीबी नोटिफिकेशन के लिए अलग id बनाकर निक्षय इंट्री की जाती है इसमें प्राइवेट अस्पताल में ही 6 या 8 महीने तक मरीज को गोली खिलाई जाती है और पुराने मरीज को CBNAAT की जाँच के लिए बलगम के 2 सेम्पल लिए जाते है।

Privet संस्था 

प्राइवेट नोटिफिकेशन जैसे laboratory, praivet practicenar, clinic(single), hospital, nursing home(multi) आदि जगहों पर किया जा सकता है इसके लिए gavernment से पैसे दिए जाते है। प्राइवेट NGOs में भी टीबी की जांच और उपचार किया जाता है। प्राइवेट नोटिफिकेशन में मरीज को उसी संस्था से गोली खाना पड़ती है जब तक मरीज टीबी की बीमारी से सही न हो जाये। और साथ में निक्षय सॉफ्टवेयर में मरीज का नोटिफिकेशन करना अनिवार्य होगा इसमें मरीज का मोबाइल नंबर,आधार नंबर,बैंक खता नंबर भी देना होगा। मरीज को 500रु.प्रतिमाह  जब तक गोली चलेगी दी जाएगी। देखिए  Click here

अधुरे ईलाज से ड्रग रजिस्टेंस टीबी का खतरा :

मदेध्यप्रश स्वास्थ्य मंत्रालय ने अप्रैल 2018 में टीबी के मरीजों की जानकारी नहीं देने वाले डॉक्टरों को IPC की धारा 269 हुए 270 के तहत 6 माह से 2 साल की सजा की अधिसूचना जारी की थी। आफसरो के अनुसार शेड्यूल H1 की 42 दवाइयों पर यह नियम लागु होता है इनमे से 13 दवाएं टीबी से सम्बंधित है। यही नहीं निजी अस्पताल और निजी डॉक्टरों से इलाज कराने वाले ज्यादातर मरीज बीच में ही दवा लेना छोड़ देते है जिससे उनमें ड्रग रजिस्टेंस टीबी का खतरा बड़ जाता है। 
     टीबी किसी को भी हो सकती है इसलिए टीबी होने पर घबराए नहीं तुरंत  ईलाज शुरू करे।  

No comments:

Post a Comment

You Must watch this Video