Breaking

◼️ टीबी होने पर क्‍या खाये(What to eat if you have TB) ➤

which food is good for tb patients

टीबी होने से मरीज की प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है ,ऐसे में मरीज को पोस्टिक आहार की जरुरत होती हैं मरीज को प्रोटीन युक्त भोजन करना चाहिए जैसे -हरी सब्जिया ,अंडे ,मछली ,मीट ,पनीर आदि खाना चाहिए।टीबी होने पर डॉक्टर द्वारा बताई गयी गोली नियमित रूप से लेना चाहिए एक भी दिन नहीं छोड़ना चाहिए। 
टीबी मरीजों को निम्नलिखित चीजों को सेवन करना चाहिए। 

घरेलु उपचार 

लहसुन : - टीबी मरीजों को लहसुन का सेवन करना चाहिए इसमें सल्फुरिक एसिड होता है और ये टीबी के बैक्टेरिया को बढ़ने से रोकते है
केले : - केले के सेवन से एनर्जी और प्रोटीन मिलता है अतः केले का सेवन टीबी मरीजों को अधिक करना चाहिए।
सहजन  : - सहजन की पत्ती को नींबू के साथ सेवन करना चाहिए। यह भी टीबी की रोकथाम के लिए आवश्यक है।
आंवले : - आंवले का सेवन भी बहुत लाभदायक होता है ,यह टीबी के आलावा कई बीमारियों के ईलाज में काम आता है।
संतरे  : - संतरे का उपयोग भी टीबी रोग के उपचार में लाभदायक होता है संतरे का जूस रोजाना लेने से इम्मुनिटी बढ़  जाती है जिससे मरीज  को आराम मिलता है। 
कालीमिर्च  : - कालीमिर्च का रोज सेवन से टीबी के मरीजों को आराम मिलता है। 
What to eat if you have TB image

इसके आलावा कद्दू ,अखरोट और पाइनापल का जूस पिने से टीबी के मरीजों को एनर्जी और प्रोटीन मिलती है जिससे मरीज को आराम मिलता है
टीबी का कोर्स 6 - 8 माह तक सभी सरकारी अस्पताल में निशुल्क उपलब्ध है ,इसमें मरीज को उनके वजन केअनुसार 2 ,3, 4, 5 डेली दी जाती है। एम डी आर टीबी होने पर मरीज को 24 से 27 माह तक डेली 8 से 10 गोली खाना पड़ती है और साथ में रविवार को छोड़कर रोज kenamicine इंजेक्शन लगाया जाता है। 

No comments:

Post a Comment

You Must watch this Video